टीकमगढ़ की जतारा विधानसभा सीट की कांग्रेस प्रत्याशी किरण अहिरवार अभी जाति प्रमाण पत्र का मामला अधर में है और उनके सामने एक नई मुसीबत आ गई है। सागर लोक निर्माण विभाग के मुख्य अभियंता पर उनकी मदद करने के आरोप लग गए हैं जिससे किरण के साथ अब मुख्य अभियंता आरएल वर्मा मुसीबत में आ गए हैं। पढ़िये रिपोर्ट।
जतारा से कांग्रेस प्रत्याशी किरण अहिरवार के पति एआर सिंह रीवा के प्रभारी मुख्य अभियंता हैं और उनके साथी प्रभारी मुख्य अभियंता आरएल वर्मा सागर में पदस्थ हैं। उनके चार्ज के जिलों में टीकमगढ़ भी आता है। वे यहां काफी लंबे समय से पदस्थ हैं और भाजपा प्रत्याशी हरिशंकर खटीक ने चुनाव आयोग को आरएल वर्मा की शिकायत की है कि किरण अहिरवार की लोकसभा चुनाव में प्रत्याशी के दौरान वर्मा ने मदद की थी और अब विधानसभा चुनाव में भी उनकी मदद कर रहे हैं। उन्होंने शिकायत में कहा कि चार साल के दौरान वर्मा ने जतारा में विकास के नाम पर खूब राशि खर्च कर किरण अहिरवार की मदद की है। गौरतलब है कि किरण अहिरवार की जाति के प्रमाण पत्र को लेकर भी खटीक द्वारा शिकायत की गई है जिससे वे उनके जतारा से चुनाव लड़ने को चुनौती दी गई है और वर्मा के लोकसभा चुनाव में उन्हें मदद करने के आरोपों के बाद विधानसभा चुनाव होने तक उनके सागर में पदस्थ नहीं रह पाने की परिस्थितियां बनी हैं।
Leave a Reply