मध्य प्रदेश के मालवा क्षेत्र के दो कांग्रेसी नेता सज्जन सिंह वर्मा और प्रेमचंद गुड्डू के रिश्ते छात्र राजनीति से ही खट्ठे मीठे रहे हैं लेकिन इस बार गुड्डू के कांग्रेस के टिकट नहीं देने पर निर्दलीय विधानसभा चुनाव लड़ने के ऐलान पर सज्जन ने उन्हें सांप कह दिया। पढ़िये सज्जन सिंह वर्मा ने किस तरह गुड्डू पर कमेंट किया।
मालवा के इंदौर में राजनीति में छात्र राजनीति से प्रवेश करने वाले आज के वरिष्ठ नेताओं में सज्जन सिंह वर्मा, प्रेमचंद गुड्डू, तुलसीराम सिलावट के नाम आते हैं। ये नेता लगभग एक ही समय राजनीति में आए थे और सज्जन सिंह वर्मा-प्रेमचंद गुड्डू तो कांग्रेस पार्टी से सांसद भी बने। गुड्डू कांग्रेस से नाराज होकर भाजपा में भी चले गए थे और अभी फिर पार्टी के टिकट नहीं देने से नाराज चल रहे हैं। इस बार उन्होंने आलोट से चुनाव लड़ने की इच्छा जताई थी और टिकट नहीं मिलने पर निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में चुनाव मैैदान में उतरने का ऐलान कर दिया है। उनके इस फैसले को लेकर मीडिया ने जब सज्जन सिंह वर्मा ने सवाल किया तो उन्होंने कांग्रेस के बारे में कहा कि कांग्रेस तो सांप भी पालती और दूध भी पिलाती है। कांग्रेस अपना धर्म कर रही है गुड्डू अपना। सांप कभी काटना नहीं छोड़ता है। वर्मा ने कहा कि गुड्डू को कांग्रेस ने क्या नहीं दिया। युवक कांग्रेस का अध्यक्ष बनाया और सांसद बनाया। अब क्या राष्ट्रपति बना दें क्या।
Leave a Reply