भोपाल में पुराने शहर के व्यस्ततम इलाके सोमवारा के मंदिर के पास से कन्याभोज के बहाने दो बच्चियों को अपहरण कर लिया गया। नवरात्रि की सप्तमी के दिन शनिवार को लालघाटी के पास रहने वाले मुकेश आदिवासी की एक साल की काजल और आठ साल की दीपावली नाम की दो बच्चियों को कन्याभोज के लिए अपने साथ ले जाने के बहाने उसकी मां से दो युवतियां ले गईं। वे मां से दोनों बेटियों को लेकर चलीं और एक ईरिक्शे में बैठकर वहां से लापता हो गईं। पढ़िये रिपोर्ट।
युवतियों के बच्चियों को अपहरण कर ले जाने की वारदात रास्ते की एक दुकान के सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई जिसमें एक युवती छोटी बच्ची को गोद में कंधे से चिपकाए थी तो दो अन्य बच्चियां उसके साथ पीछे-पीछे चल रही थीं। दूसरी युवती कैप लगाकर पीछे चल रही थी। इसके बाद वे एक लाल रंग के ईरिक्शे में दो बच्चियों के साथ बैठ गईं और तीसरी बच्ची उसमें नहीं बैठ पाई। जब रिक्शा चला गया तो वह बच्ची रोती हुई वहां से जाते दिखाई दी। इस घटना के बाद आज पुलिस ने नए शहर के जीटीबी कॉम्पलेक्स में अपहरण करने वाली दोनों युवतियों की तलाश की लेकिन उनका पता नहीं चल सका है। आप इस वीडियो में दिखाए जा रहे सीसीटीवी फुटेज को देखें और दोनों युवतियों के बारे में कोई जानकारी लगे तो भोपाल के थाना प्रभारी कोतवाली को 75876-01981 तथा पुलिस कंट्रोल रूम भोपाल के 0755-2555922 लैंड लाइन व 94799-90454 मोबाइल नंबर पर अवश्य सूचना दें जिससे अपह्रत दोनों मासूम बच्चियों के साथ कोई अपराध घटित होने से रोका जा सके।
Leave a Reply