-
दुनिया
-
UNO के आह्वान पर JAYS ने मनाया विश्व आदिवासी दिवस, जल, जंगल और जमीन के प्रति जागरूक हुए आदिवासी
-
बागेश्वर सरकार की ज़िंदगी पर शोध करने पहुची न्यूजीलैंड के विश्वविद्यालय की टीम
-
Rahul Gandhi ने सीजफायर को BJP-RSS की सरेंडर की परंपरा बताया, कहा Modi करते हैं Trump की जी हुजूरी
-
ऑपरेशन सिंदूर ने बताया आतंकवादियों का छद्म युद्ध, प्रॉक्सी वॉर नहीं चलेगा, गोली चलाई जाएगी तो गोले चलाकर देंगे जवाब
-
मुंबई-दिल्ली एक्सप्रेस-वे पर कामलीला, नेताजी की महिला शिक्षक मित्र संग आशिकी का वीडियो वायरल
-
भाजपा प्रत्याशियों की चौथी सूची जारी, 57 विधायकों को टिकट जिनमें सीएम और 24 मंत्रियों शामिल

मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए भाजपा ने चुनाव की तारीखों के ऐलान होने के बाद अपने 57 प्रत्याशियों की एक और सूची जारी कर दी जिसमें सभी विधायक शामिल हैं। इस तरह भाजपा ने अब तक 136 विधानसभा प्रत्याशियों की सूची जारी कर दी है। इस चौथी सूची में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और उनके मंत्रिमंडल के 24 साथियों को भी टिकट मिल गया है। दो विधायकों के आपस में विधानसभा क्षेत्र बदले गए हैं। पढ़िये पूरी रिपोर्ट।
निर्वाचन आयोग ने सोमवार दोपहर में मध्य प्रदेश सहित पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव की तारीखें घोषित की थीं और इन तारीखों के ऐलान के बाद भाजपा ने शाम को विधानसभा चुनाव के प्रत्याशियों की चौथी सूची जारी कर दी। इस सूची में भाजपा ने जयसिंह नगर और जैतपुर की दो विधानसभा सीटों के विधायकों के टिकट आपस में बदल दिए हैं। जयसिंहनगर से अभी जयसिंह मरावी विधायक हैं जिन्हें जैतपुर में प्रत्याशी बनाया गया है तो जैतपुर की विधायक मनीषा सिंह को जयसिंह नगर विधानसभा सीट से पार्टी ने अपना उम्मीदवार घोषित किया है।


सीएम फिर बुदनी से मैदान में
भाजपा की चौथी सूची में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का टिकट भी घोषित किया गया है और उन्हें बुदनी से ही फिर प्रत्याशी बनाया गया है। उनके मंत्रिमंडल के 24 मंत्रियों को भी टिकट दिया गया है जिनमें गोपाल भार्गव, नरोत्तम मिश्रा, विजय शाह, भूपेंद्र सिंह, गोविंद सिंह राजपूत, तुलसीराम सिलावट, कमल पटेल, बिसाहूलाल सिंह, जगदीश देवड़ा, राजेंद्र शुक्ल, विश्वास सारंग, अरविंद सिंह भदौरिया, प्रद्युमन सिंह तोमर, डॉ. प्रभूराम चौधरी, राजवर्धन सिंह दत्तीगांव, बृजेंद्र प्रताप सिंह, मीना सिंह, रामकिशोर कांवरे, मोहन यादव, ओमप्रकाश सकलेचा, हरदीप सिंह डंग, प्रेमसिंह पटेल, भारत सिंह कुशवाहा और राहुल सिंह लोधी शामिल हैं।


67 विधायकों के टिकट पर मंथन
भाजपा में अब 94 विधानसभा सीटों पर प्रत्याशी का चयन शेष बचा है जिनमें से 70 पर मौजूदा विधायक हैं। मौजूदा 70 विधायकों में से आकाश विजयवर्गीय, जालम सिंह पटेल के परिवार से एक-एक सदस्य को टिकट मिल गया है तो उन्हें अब टिकट मिलने की संभावना बहुत कम है तो सीधी के विधायक केदारनाथ शुक्ला का टिकट काटकर पहले ही सांसद रीती पाठक और नारायण त्रिपाठी की जगह श्रीकांत चतुर्वेदी को दिया जा चुका है। इस तरह 66 विधायकों के टिकट पर विचार किए जाने की संभावना है। टिकट काटे जाने के बाद केदार शुक्ला और नारायण त्रिपाठी दोनों ने ही बागी तेवर अपनाए हुए हैं।

सिंधिया समर्थक मंत्रियों को भी टिकट
57 विधायकों को टिकट देते हुुए भाजपा ने केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया समर्थक मंत्रियों को चुनाव मैदान में उतारा है। जिन सिंधिया समर्थक मंत्रियों को टिकट दिया गया है उनमें तुलसीराम सिलावट, गोविंद सिंह राजपूत, प्रद्युमनसिंह तोमर, डॉ. प्रभूराम चौधरी और राजवर्धन सिंह दत्तीगांव शामिल हैं।
Posted in: bhopal news, Uncategorized, अन्य, मध्य प्रदेश, मेरा मध्य प्रदेश, राज्य
Tags: bhopal, bhopal hindi news, bhopal khabar, bhopal khabar samachar, india, madhya pradesh, madhya pradesh . india, politics
Leave a Reply