मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव के लिए 17 नवंबर को मतदान होगा और तीन दिसंबर को मतगणना के साथ ही सरकार किसकी बनेगी, उसका फैसला हो जाएगा। भारत निर्वाचन आयोग के मुख्य आयुक्त राजीव कुमार ने पत्रकार वार्ता करते हुए पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान कर दिया है और आज से चुनाव आचार संहिता भी लागू हो गई है। पढ़िए रिपोर्ट।
मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने दिल्ली में पत्रकार वार्ता आयोजित कर मध्य प्रदेश सहित छत्तीसगढ़, राजस्थान, मिजोरम, तेलंगाना में विधानसभा चुनावों की तारीखों की घोषणा कर दी है। इन राज्यों में छह महीने से चुनाव आय़ोग तैयारियां कर रहा था। पांच राज्यों की 679 विधानसभा सीटों के लिए मतदान होगा जिसमें 16 करोड़ 14 लाख से ज्यादा मतदाता अपने अपने राज्यों की सरकारों के लिए मतदान करेंगे। पहली बार वोट डालने वाले मतदाताओं की संख्या 60 लाख 20 हजार से ज्यादा है।
मप्र में 17 नवंबर तो छत्तीसगढ़ में सात और 17 नवंबर को मतदान चुनाव आयोग ने मध्य प्रदेश में एक चरण में 17 नवंबर को मतदान करने का ऐलान किया है तो छत्तीसगढ़ में दो चरण सात और 17 नवंबर को मतदान कराया जाएगा। मगर मतगणना दोनों राज्यों में तीन दिसंबर को ही होगी। मध्य प्रदेश में 21अक्टूबर को चुनाव की अधिसूचना जारी हो जाएगी तो नामांकन पत्र दाखिल करने की अंतिम तारीख 30 अक्टूबर होगी और नाम वापसी दो नवंबर तक लिए जा सकेंगे। अन्य राज्यों में मतदान व मतगणना कार्यक्रम मिजोरम में सात नवंबर को मतदान और तीन दिसंबर को मतगणना होगी। राजस्थान में 23 नवंबर को एक चरण में मतदान होगा और तीन दिसंबर को मतगणना होगी। वहीं तेलंगाना में 30 नवंबर को सबसे अंत में मतदान होगा लेकिन वहां भी तीन दिसंबर को मतगणना हो जाएगी।
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने बुधवार को नई दिल्ली में केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री श्री जेपी नड्डा से भेंट की। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री श्री नड्डा से मध्यप्रदेश में पीपीपी - 03/12/2025
मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी मध्यप्रदेश श्री संजीव कुमार झा ने बताया कि प्रदेश में गणना पत्रकों के डिजिटाइजेशन का कार्य तेज गति से जारी है।अभी तक मध्यप्रदेश में लगभग 5करोड़ 57लाख गणना पत्रकों का ड - 03/12/2025
भोपाल गैस त्रासदी की 41वीं बरसी पर भोपाल में बुधवार को गैस राहत मंत्री डॉ. कुंवर विजय शाह की उपस्थिति में आयोजित सर्वधर्म प्रार्थना सभा में दिवंगत गैस पीड़ितों को श्रद्धांजलि दी गई। विभिन्न धर - 03/12/2025
Leave a Reply