विधानसभा चुनाव की तारीखें आने के पहले चुनाव मैदान में प्रतिद्वंद्वी राजनीतिक दलों के दावेदारों के बीच सोशल मीडिया पर घमासान शुरू हो गया है। रीवा जिले के सेमरिया से विधायक केपी त्रिपाठी के खिलाफ आम आदमी पार्टी ने आल्हा गीत जारी किया है। सुनिये और पढ़िये रिपोर्ट।
आल्हा गीत की कुछ लाइनें इस प्रकार हैंः सुनी सेमरिया, क्षेत्र के भईया, रहन दुर्दशा आज सुनाए। हमई लुटई गए क्षेत्र की जनता। सबका झांकी रहन दिखाय। हमर सेमरिया के विधायक, अपन काम निकालई केवल….। भाजपा विधायक केपी त्रिपाठी पर सीईओ को गुंडे भेजकर धमकी दिलाना और भाजपा की सरकार होने से मुकदमा दर्ज नहीं होने के आरोपों के साथ पत्रकारों के सवाल पूछने पर उन्हें धमकाए जाने की बात को गीत में शामिल किया गया है। इसी तरह विधायक द्वारा लोगों की फसल को जबरन कटवाकर ले जाने और जमीन-मकानों पर कब्जे करने के आरोपों को आल्हा गीत में शामिल किया गया है। शराब के धंधे में पार्टनरशिप और दूसरे नाम से बिल्डर के रूप में काम करना, खनिज फंड व पंचायत निधि में गड़बड़ी, हर काम के विधायक के रेट, फर्जी गौशाला बनाकर राशि हजम करने और सीमेंट फेक्टरी के साथ सांठगांठ कर उसे लाभ पहुंचाने के काम करने के आरोपों को भी आल्हा गीत में गायक से बुलवाया गया है। यह आल्हा गीत सेमरिया में आम आदमी पार्टी ने तैयार कर शनिवार को जारी किया है।
Leave a Reply