एयर शो देखने के लिए भीड़ शेड पर चढ़ी, अधिक वजन से शेड गिरा
Saturday, 30 September 2023 5:52 PM adminNo comments
भारतीय वायुसेना के एयर शो को देखने के लिए वीआईपी रोड के एक शेड पर लोग चढ़े थे कि अचानक शेड भरभर्रा कर गिर गया। इससे कुछ लोगों को चोटें भी आईं। पढ़िये रिपोर्ट।
शनिवार को भारतीय वायुसेना का एयर शो था जिससे पुराने शहर की एयरपोर्ट और हमीदिया अस्पताल को जाने वाले रास्तों पर यातायात रेंगते हुए चला। काफी देर तक यह स्थिति बनी है। वहीं, एयर शो को वीआईपी रोड, श्यामला हिल्स, मनुआभान की टेकरी, कोहेफिजा, रेतघाट पर जिसे जहां ऊंची जगह मिली वहां से नजारा देखने के लिए खड़ा हो गया। वीआईपी रोड का एक शेड भी लोगों के लिए ठिकाना बना जो कि चादर का था। एक के बाद एक शेड पर लोग चढ़ते गए और कुछ समय में ही इतनी भीड़ शेड पर चढ़ गई कि उसकी क्षमता से ज्यादा हो गई। देखते ही देखते शेड भरभर्रा कर गिर गया और लोगों की कराहने की आवाजें आने लगीं। कुछ लोगों चोटें भी आईँ। घटनास्थल के पास ही एयर शो देख रहे लोगों ने एयर शो के वीडियो बनाने की जगह घटना के वीडियो बनाकर वायरल कर दिए।
पूर्व उप राष्ट्रपति श्री जगदीप धनखड़ शुक्रवार को राज भवन पहुँचे। राज भवन में उनका राज्यपाल के अपर सचिव श्री उमाशंकर भार्गव ने पुष्प- गुच्छ भेंट कर स्वागत किया। इस अवसर पर राज भवन के अन्य अधिका - 21/11/2025
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा है कि मध्यप्रदेश उद्योगों के लिए तेजी से उभरता हुआ पसंदीदा राज्य बन रहा है। फेड एक्सपो जैसे आयोजन स्थानीय उद्योगों और स्टार्ट-अप्स को राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्री - 21/11/2025
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने शुक्रवार को म.प्र. विधानसभा भवन पहुंचकर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री स्व. श्री नरेशचंद्र सिंह की जयंती पर उनके चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। मुख्यमंत्री - 21/11/2025
उप मुख्यमंत्री श्री जगदीश देवड़ा ने कहा है कि विकसित मध्यप्रदेश@2047 के विजन को साकार करने में वित्तीय वर्ष 2026-27 बजट महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा। इसमें हर नागरिक की भूमिका होगी। बजट निर्माण मे - 21/11/2025
Leave a Reply