भारतीय वायुसेना का एयर शोः भोपाल के आसमान पर विमानों व हेलीकॉप्टर का दो घंटे गर्जना कर हैरतअंगेज प्रदर्शन
Saturday, 30 September 2023 12:21 PM adminNo comments
भारतीय वायुसेना के शनिवार को भोपाल के आसमान पर एयर शो किया। वायुसेना के लड़ाकू, परिवहन विमान और हेलीकॉप्टरों ने हैरतअंगेज प्रदर्शन किए। आसमान की ऊंचाई के बाद अचानक बड़ी झील की सतह की ओर उड़ान भरी तो बोटक्लब और वीआईपी रोड पर शो को देख रहे लोगों की दिल की धड़कनें रुक गईं। पढ़िये रिपोर्ट।
भारतीय वायुसेना के शनिवार को भोपाल के आसमान पर एयर शो में आसमान पर जिमनास्ट की तरह कई करवटें बदलते हुए लड़ाकू विमानों ने लोगों की सांसे रोक दीं। भोपाल का आसमान में करीब दो घंटे तक वायुसेना के विमानों व हेलीकॉप्टरों की गर्जना कर प्रदर्शन करते रहे। वायुसेना के विमानों और हेलीकॉप्टरों ने आसमान की ऊंचाई के बाद अचानक बड़ी झील की सतह की ओर उड़ान भरी तो बोटक्लब और वीआईपी रोड पर जिस तरह आसमान में जांबाज प्रदर्शन किया, उससे हर भारतीय सेना के क्षमताओं पर गर्व महसूस होता है। प्रदर्शन में वायुसेना के विमानों व हेलीकॉप्टरों ने दिलो-दिमाग को हिलाकर रख दिया।
सूर्यकिरण के आसमान में प्रदर्शन को लोगों ने सराहा सूर्यकिरण के इस प्रदर्शन से दर्शकों के दिलों की धड़कनें कम-ज्यादा होती रहीं। भोपाल के विंग कमांडर आलोक भी इस हैरतअंगेज प्रदर्शन में करने वाली टीम का हिस्सा बने। भारतीय वायुसेना के विमानों और हेलीकॉप्टरों ने एयर शो के कारण भोपाल की कई सड़कों पर यातायात को परिवर्तित कर दिया गया और वहां एयर शो को देखने के लिए दर्शकों का स्थान सुरक्षित किया गया था। इससे वीआईपी रोड, बोट क्लब और श्यामला हिल्स की तरफ जाने वाली सड़कों पर ट्रैफिक कई घंटे तक रेंगते हुए चला। लोगों ने यातायात में फंसे होने के बाद भी एयर शो का आनंद उठाया।
प्रदेश की पंचायतों को आत्मनिर्भर व समृद्ध बनाने के लिए पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग द्वारा तीन दिन तक मंथन किया जाएगा। राज्य स्तरीय कार्यशाला होगी। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव द्वारा कुशाभाऊ ठ - 22/11/2025
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने रानी लक्ष्मीबाई की सेना में महिला शाखा 'दुर्गा दल' की सेनापति वीरांगना झलकारी बाई की जयंती पर उनका पुण्य स्मरण कर श्रद्धांजलि दी है। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा है - 22/11/2025
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने मारवाड़ के रक्षक, महान योद्धा, वीर शिरोमणि दुर्गादास राठौर की पुण्यतिथि पर विनम्र श्रद्धांजलि दी है। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा है कि वीर शिरोमणि श्री राठौर ने अप - 22/11/2025
Leave a Reply