-
दुनिया
-
बागेश्वर सरकार की ज़िंदगी पर शोध करने पहुची न्यूजीलैंड के विश्वविद्यालय की टीम
-
Rahul Gandhi ने सीजफायर को BJP-RSS की सरेंडर की परंपरा बताया, कहा Modi करते हैं Trump की जी हुजूरी
-
ऑपरेशन सिंदूर ने बताया आतंकवादियों का छद्म युद्ध, प्रॉक्सी वॉर नहीं चलेगा, गोली चलाई जाएगी तो गोले चलाकर देंगे जवाब
-
मुंबई-दिल्ली एक्सप्रेस-वे पर कामलीला, नेताजी की महिला शिक्षक मित्र संग आशिकी का वीडियो वायरल
-
शंकराचार्य अविमुक्तेश्वरानंद ने कहा आंबेडकर संविधान जलाना चाहते थे, मनुस्मृति को तो गंगाधर सहस्त्रबुद्धे ने जलाया
-
गरम पू़ड़ी नहीं मिलने पर IFS के सड़क छाप व्यवहार की जांच मुख्यालय से सीनियर अधिकारी करेंगे

सतपुड़ा टाइगर रिजर्व के मढ़ाई टूरिस्ट क्षेत्र में वन विभाग के कर्मचारी की विदाई के कार्यक्रम में भोजन के दौरान एक आईएफएस अधिकारी संदीप फेलोज द्वारा एक कर्मचारी को गरम पूड़ी लाने में देर होने पर सड़क छाप गाली-गलौच करने की घटना की अब मुख्यालय के वरिष्ठ अधिकारी द्वारा जांच की जाएगी। इस संबंध में सतपुड़ा टाइगर रिजर्व के क्षेत्र संचालक एल कृष्णमूर्ति ने सिफारिश मुख्यालय से जांच कराने की है। पढ़िए रिपोर्ट।
बताया जाता है कि सतपुड़ा टाइगर रिजर्व के फील्ड डायरेक्टर कृष्णमूर्ति ने 24 सितंबर को मढ़ई में आयोजित एक सहभोज भोजन कार्यक्रम के दौरान गरमा-गरम पूड़ी लाने में 40 मिनट की देरी होने पर सतपुड़ा टाइगर रिजर्व में पदस्थ प्रमोटी आईएफएस संदीप फेलौज द्वारा प्रभारी डिप्टी रेंजर एवं इको टूरिज्म में प्रभारी मड़ई लाखन सिंह पटेल के साथ गाली-गलौज की घटना को सही पाया है। सूत्रों ने बताया कि फील्ड डायरेक्टर कि मूर्ति ने मुख्यालय को भेजी अपनी प्राथमिक जांच रिपोर्ट मैं सिफारिश की है कि मुख्यालय से वरिष्ठ अधिकारी को भेजकर जांच कराई जाए। यहां यह भी बताया जा रहा है कि फेलौज ने केवल डिप्टी रेंजर के साथ गाली-गलौज की बल्कि वहां उपस्थित कुछ अन्य अधिकारियों के साथ भी बदतमीजी की है। सतपुड़ा टाइगर रिजर्व के डिप्टी डायरेक्टर के अमर्यादित आचरण से रेंजर और एसडीओ भी प्रताड़ित है। एक एसडीओ ने बताया कि कई बार उन्हें भी उनके अपशब्दों झेलना पड़ता है।
क्या था मामला
यह घटना रविवार को सतपुड़ा टाइगर रिजर्व में हुई। मढ़ई में 24 सितंबर को वन क्षेत्रपाल सुर सिंह कालबेलिया और भोलाराम पदम की विदाई सम्मान समारोह आयोजित किया गया था। सम्मान समारोह के बाद वहीं पर सामूहिक भोजन का भी आयोजन था। कार्यक्रम में देर से सतपुड़ा टाइगर रिजर्व उपक्षेत्र संचालक संदीप फेलोज भी पहुंचे। आईएफएस की ठशक में प्रभारी डिप्टी रेंजर एवं इको टूरिज्म में प्रभारी मड़ई लाखन सिंह पटेल को बुलाया और गरमा-गरम पूड़ी लाने का हुक्म में दिया। डिप्टी डायरेक्टर का हुक्म का पालन करने के लिए लाखन पटेल पूड़ी लेने पहुंचा। तब पूड़ी कढ़ाई पर तली जा रही थी। पटेल को अपने साहब को गरमा-गरम पूड़ी पहुंचने में विलंब हो गई। जब वह पूड़ी लेकर साहब के पास पहुंचा, तब तक डिप्टी डायरेक्टर आपे से बाहर हो गए थे। सभी कर्मचारियों के सामने प्रमोटी आईएफएस प्रभारी डिप्टी रेंजर को सड़क छाप भाषा में गालियों की बौछार शुरू कर दी। इस हादसे के बाद से ही डिप्टी रेंजर सदमे में है।
Leave a Reply