नौकरी इस्तीफा देने के बाद उसे स्वीकार कराने एसडीएम की न्याय यात्रा, पढ़िये किन लोगों पर लगा रहीं आरोप
Thursday, 28 September 2023 6:48 PM adminNo comments
छतरपुर जिले में एसडीएम निशा बांगरे अपने इस्तीफे को स्वीकार कराने के लिए भोपाल तक न्याय यात्रा पर निकल गईं हैं। नौ अक्टूबर को उनकी न्याय यात्रा भोपाल पहुंचेगी। एसडीएम इस्तीफे को स्वीकार नहीं करने के खिलाफ हाईकोर्ट तक पहुंच चुकी हैं और वहां से 10 दिन में निराकरण के निर्देशों के बाद भी कार्रवाई नहीं होने पर आला अधिकारियों पर मंशा पर सवाल उठाए हैं। पढ़िये रिपोर्ट।
राज्य प्रशासनिक सेवा की अधिकारी निशा बांगरे अनुसूचित जाति की हैं और बैतूल जिले के आमला की हैं। करीब साढ़े तीन महीने पहले अपने मकान के गृह प्रवेश के लिए शासन द्वारा अनुमति नहीं देने के बाद इस्तीफा दे दिया था। इसके बाद वे गृह प्रवेश कार्यक्रम में शामिल हुईं थीं। निशा विधानसभा चुनाव लड़ने की तैयारी में हैं लेकिन उनका इस्तीफा स्वीकार नहीं होने से वे परेशान हैं। वे हाईकोर्ट तक इसके लिए लड़ाई लड़ चुकी हैं लेकिन उनका आरोप है कि वहां भी राज्य शासन द्वारा गलत ढंग से जानकारी देकर इस्तीफे को लटकाकर रखा जा रहा है। आज से न्याय यात्रा पर निकलीं निशा निशा बांगरे ने अपने अधिकारों की रक्षा के लिए गृह कस्बे से भोपाल तक की न्याय यात्रा शुरू की है। सुबह 11 बजे आमला में यज्ञ करने के बाद उन्हें उनके पति, तीन साल के बच्चे और मां-मामा ने पैदल यात्रा के लिए रवाना किया। उनकी यात्रा में चार पहिया गाड़ी पर रथ भी चल रहा है और रास्ते में उन्हें लोगों द्वारा सराहा जा रहा है। लोगों का आशीर्वाद लेने वे उनके घर तक पहुंच रही हैं।
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा है कि स्वामी विवेकानंद की यह भविष्यवाणी कि 21वीं सदी भारत की होगी, आज प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में साकार होती दिखाई दे रही है। प्रत्येक वैश्व - 19/01/2026
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के निर्देशन में प्रदेश में वन एवं वन्य-जीव संरक्षण के लिये लगातार समग्र प्रयास किये जा रहे हैं। इसी दिशा में मध्यप्रदेश वन विभाग की स्टेट टाइगर फोर्स ने सफलता प्राप्त - 19/01/2026
वर्ल्ड इकॉनॉमिक फोरम (WEF)-2026 के दौरान दावोस में नवीन एवं नवकरणीय ऊर्जा मंत्री श्री राकेश शुक्ला और अपर मुख्य सचिव श्री मनु श्रीवास्तव ने अमारा राजा समूह के सह-संस्थापक, चेयरमैन एवं मैनेजिंग - 19/01/2026
नवीन एवं नवकरणीय ऊर्जा मंत्री श्री राकेश शुक्ला से सोमवार को दावोस में विभिन्न वैश्विक एवं राष्ट्रीय प्रतिष्ठित संस्थानों के प्रतिनिधियों ने भेंट कर प्रदेश की निवेश संभावनाओं पर विस्तृत चर्चा - 19/01/2026
Leave a Reply