प्रदेश कांग्रेस के मीडिया विभाग पर भी दिल्ली का नियंत्रण, हाईकमान ने भेजी रागिनी नायक
Thursday, 28 September 2023 1:25 PM adminNo comments
मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी पर अब धीरे-धीरे दिल्ली का नियंत्रण होता जा रहा है। पीसीसी के मीडिया विभाग में तीन बड़े नेताओं सहित अन्य वरिष्ठों की टीम के बावजूद दिल्ली हाईकमान ने अब समन्वयक के रूप में सीनियर स्पोक्सपर्सन को जिम्मेदारी देकर चुनाव तक भोपाल में ही रहने के निर्देश दिए हैं। पढ़िये रिपोर्ट।
अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी द्वारा आमतौर पर किसी भी राज्य में प्रदेश प्रभारी और उनकी सहायता के लिए सह प्रभारी की नियुक्ति की जाती है लेकिन मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी में इन दिनों एआईसीसी ने हर काम के लिए समन्वयक या सह प्रभारी की नियुक्ति कर दी है। अभी प्रदेशभर में चल रही जनाक्रोश यात्राओं में भी हाईकमान ने एक-एक प्रभारी तैनात किया हुआ है। इसके पूर्व प्रदेश से लेकर जिलास्तर भी समन्वयक बनाकर हाईकमान ने अपना पीसीसी के कामकाज पर कंट्रोल दिखाया था। इसके पीछे कारण यह बताया जा रहा है कि प्रदेश कांग्रेस कमेटी में बड़े नेताओं के बीच विभिन्न मुद्दों पर मतभेद और सेकंड व थर्ड लाइन के नेताओं को पर्याप्त तवज्जो नहीं दिए जाने की भावना को लेकर एआईसीसी तक खबरें पहुंचने के बाद दिल्ली का कंट्रोल बढ़ता जा रहा है।
मीडिया समन्वयक बनाई गई रागिनी मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी के मीडिया विभाग में अध्यक्ष केके मिश्रा हैं और मोर्चा व विभागों की प्रभारी शोभा अध्यक्ष हैं। मध्य प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष के मीडिया सलाहकार पीयूष बबेले हैं। मगर इसके बाद भी एआईसीसी ने पिछले दिनों भोपाल, इंदौर, ग्वालियर और जबलपुर शहरों में दो-दो प्रवक्ताओं की टीम को तैनात कर दिया है। इसके साथ ही सीनियर प्रवक्ता रागिनी नायक को अब प्रदेश कांग्रेस के मीडिया विभाग का समन्वयक बनाकर भेज दिया गया है और उन्हें साफ निर्देश हैं कि वे भोपाल में ही चुनाव तक रहेंगी।
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने बुधवार को नई दिल्ली में केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री श्री जेपी नड्डा से भेंट की। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री श्री नड्डा से मध्यप्रदेश में पीपीपी - 03/12/2025
मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी मध्यप्रदेश श्री संजीव कुमार झा ने बताया कि प्रदेश में गणना पत्रकों के डिजिटाइजेशन का कार्य तेज गति से जारी है।अभी तक मध्यप्रदेश में लगभग 5करोड़ 57लाख गणना पत्रकों का ड - 03/12/2025
भोपाल गैस त्रासदी की 41वीं बरसी पर भोपाल में बुधवार को गैस राहत मंत्री डॉ. कुंवर विजय शाह की उपस्थिति में आयोजित सर्वधर्म प्रार्थना सभा में दिवंगत गैस पीड़ितों को श्रद्धांजलि दी गई। विभिन्न धर - 03/12/2025
Leave a Reply