उमंग बेदागः चक्रव्यूह से निकले, अब पार्टी में बड़ी जिम्मेदारी, आदिवासी युवा नेतृत्व का कांग्रेस में विकल्प
Friday, 22 September 2023 12:18 PM adminNo comments
मध्य प्रदेश कांग्रेस में युवा आदिवासी चेहरा और पूर्व मंत्री उमंग सिंघार अपने ऊपर लगे महिला उत्पीड़न के मामले से बेदाग निकल आए हैं। हाईकमान के नजदीक होने की वजह से अब उन्हें कोई बड़ी जिम्मेदारी मिलने की संभावना है क्योंकि आदिवासी युवा नेतृत्व में उमंग कांग्रेस में मजबूत विकल्प हैं। पढ़िये रिपोर्ट।
उमंग सिंघार के खिलाफ पिछले साल अपनी पत्नी की कथित प्रताड़ना को लेकर एक एफआईआर हुई थी जिसे हाईकोर्ट ने रद्द कर दिया है। इस मामले की फरियादी पत्नी कांग्रेस की महिला नेता भी हैं और इसमें सिंघार विरोधी पार्टी के ही कुछ वरिष्ठ नेताओं की चाल बताई जा रही थी। इस महिला नेता के सिंघार के खिलाफ एफआईआर दर्ज होने के बाद कांग्रेस के एक सम्मेलन में फोटो भी वायरल हुए थे जिसमें सिंघार विरोधी कांग्रेस नेता के साथ उनकी तस्वीरें थीं। हाईकोर्ट के इस फैसले के बाद सिंघार विरोधियों के मुंह पर तमाचा लगा है क्योंकि उमंग सिंघार में आदिवासी होने के साथ युवा व नेतृत्व क्षमता है। नई जिम्मेदारी देने पर पार्टी में मंथन सूत्रों के मुताबिक हाईकोर्ट के इस निर्णय के बाद हाई कमान युवा आदिवासी नेता एवं पूर्व मंत्री उमंग सिंघार को नई जवाबदारी देने पर मंथन कर रही है। सिंघार एकमात्र ऐसे आदिवासी नेता है, जिनका पूरे प्रदेश में युवाओं और आदिवासियों के बीच लोकप्रिय है। वे प्रदेश के बड़े नेताओं के सामने आदिवासियों के हित में साफगोई से अपनी बात रखते हैं। प्रदेश कांग्रेस के पास ऐसे आदिवासी नेताओं का अभाव है, जो बिना लाग-लपेट के अपने समाज और संगठन के हित में खुलकर बात करें। वर्तमान में दिग्विजय सिंह के एसमैन कांतिलाल भूरिया और उनके बेटे के सहारे कांग्रेस चुनाव में आदिवासियों के वोट साधने में लगी है। प्रदेश की राजनीति में कांतिलाल भूरिया की छवि चुके हुए नेता की है। उनके गृह जिले झाबुआ के आदिवासी ही उन्हें अपना नेता नहीं मानते हैं। इसकी वजह भी स्पष्ट है कि वे कांग्रेस की पट्ठावाद संस्कृति से नेता बने हैं।
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा है कि स्वामी विवेकानंद की यह भविष्यवाणी कि 21वीं सदी भारत की होगी, आज प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में साकार होती दिखाई दे रही है। प्रत्येक वैश्व - 19/01/2026
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के निर्देशन में प्रदेश में वन एवं वन्य-जीव संरक्षण के लिये लगातार समग्र प्रयास किये जा रहे हैं। इसी दिशा में मध्यप्रदेश वन विभाग की स्टेट टाइगर फोर्स ने सफलता प्राप्त - 19/01/2026
वर्ल्ड इकॉनॉमिक फोरम (WEF)-2026 के दौरान दावोस में नवीन एवं नवकरणीय ऊर्जा मंत्री श्री राकेश शुक्ला और अपर मुख्य सचिव श्री मनु श्रीवास्तव ने अमारा राजा समूह के सह-संस्थापक, चेयरमैन एवं मैनेजिंग - 19/01/2026
नवीन एवं नवकरणीय ऊर्जा मंत्री श्री राकेश शुक्ला से सोमवार को दावोस में विभिन्न वैश्विक एवं राष्ट्रीय प्रतिष्ठित संस्थानों के प्रतिनिधियों ने भेंट कर प्रदेश की निवेश संभावनाओं पर विस्तृत चर्चा - 19/01/2026
Leave a Reply