-
दुनिया
-
बागेश्वर सरकार की ज़िंदगी पर शोध करने पहुची न्यूजीलैंड के विश्वविद्यालय की टीम
-
Rahul Gandhi ने सीजफायर को BJP-RSS की सरेंडर की परंपरा बताया, कहा Modi करते हैं Trump की जी हुजूरी
-
ऑपरेशन सिंदूर ने बताया आतंकवादियों का छद्म युद्ध, प्रॉक्सी वॉर नहीं चलेगा, गोली चलाई जाएगी तो गोले चलाकर देंगे जवाब
-
मुंबई-दिल्ली एक्सप्रेस-वे पर कामलीला, नेताजी की महिला शिक्षक मित्र संग आशिकी का वीडियो वायरल
-
शंकराचार्य अविमुक्तेश्वरानंद ने कहा आंबेडकर संविधान जलाना चाहते थे, मनुस्मृति को तो गंगाधर सहस्त्रबुद्धे ने जलाया
-
अब सोनी सब पर कश्मीर में फिल्माई गई छोटे पर्दे की कहानी, पश्मीना- धागे मोहब्बत के

कश्मीर में एक समय फिल्मों की ज्यादातर शूटिंग होती थीं लेकिन काफी समय से यह सिलसिला थम सा गया था। अब सोनी सब पर कश्मीर में फिल्माई गई छोटे पर्दे की एक प्रेम कहानी जल्द आने वाली है। पश्मीना- धागे मोहब्बत के, में कश्मीर की सुंदर झील और वहां की खूबसूरती को देखने को मिलेगा। पढ़िये रिपोर्ट।
सोनी सब की आगामी प्रेम कहानी पश्मीना में, ईशा शर्मा और निशांत मलकानी ने पिछले दिनों एक प्यारी शिकारा बोट राइड का आनंद लिया है। आने वाले शो ‘पश्मीना – धागे मोहब्बत के’ पूरी तरह से अलग दुनिया से आने वाले दो लोगों के प्यार की असाधारण कहानी है। कश्मीर में श्रीनगर और गुलमर्ग के सुरम्य परिदृश्य पर सेट और शूट किया गया, यह शो अपने दर्शकों के लिए छोटे पर्दे पर बड़े स्क्रीन का सिनेमाई अनुभव लाने का वादा करता है।
पश्मीना का किरदार ईशा शर्मा ने निभाया
हाल ही में, पश्मीना का किरदार निभाने वाली ईशा शर्मा और राघव का किरदार निभाने वाले निशांत मलकानी ने शो के एक सीक्वेंस के लिए सुंदर शिकारा बोट राइड का आनंद लिया। यह सीक्वेंस कश्मीर की शांत झील की आश्चर्यजनक पृष्ठभूमि में फिल्माया गया था, और मुख्य कलाकारों के बीच की केमिस्ट्री अपरिहार्य थी, जो आपके दिल को छू लेने वाली ऑन-स्क्रीन प्रेम कहानी का वादा करती है।
राघव बने निशांत मलकानी शिकारा राइड को अविश्वनीय अनुभव बताया
राघव का किरदार निभाने वाले निशांत मलकानी ने कहा, “एक यादगार शिकारा बोट राइड सहित, कश्मीर की खूबसूरत जगहों में शूटिंग करना एक अविश्वसनीय अनुभव रहा है। टेलीविज़न पर एक ऐसे शो का हिस्सा बनकर बहुत अच्छा लगा जिसमें क्लासिक रोमांस के तत्व हैं। कश्मीर का आकर्षण अनोखा है और यहां शूटिंग करने का अनुभव वास्तव में बहुत शानदार है। मुझे शो के लिए शिकारे में सवारी करने का अविश्वसनीय अवसर मिला और यह अनुभव वास्तव में अविस्मरणीय था।”
ईशा ने कहा पश्मीना किरदार से मैं पहाड़ी बच्ची बनी
पश्मीना का किरदार निभाने वाली, ईशा शर्मा ने कहा, “हिमाचल प्रदेश से आने के कारण, मैं सही मायनों में ‘पहाड़ी बच्ची’ हूं, और पहाड़ हमेशा मेरी खुशी का स्रोत रहे हैं। अब, ‘पश्मीना’ के साथ, मुझे पहाड़ों के प्रति अपने प्यार को एक ऐसी कथा के साथ मिलाने का सौभाग्य मिला है जो मेरे लिए बेहद महत्व रखती है। मैं कश्मीर के सुरम्य परिदृश्यों में ‘पश्मीना’ की शूटिंग करते हुए अनगिनत अविस्मरणीय यादें बना रही हूं, और उनमें से, शिकारा बोट राइड सबसे अलग है और मेरे दिल के करीब है। ‘पश्मीना’ एक ऐसी कहानी है जिसका मैं बेसब्री से इंतज़ार कर रही हूं।”
Leave a Reply