जेल में जेल मेनुअल के मुताबिक सुविधाएं और खान-पान दिया जाता है मगर इन दिनों भोपाल के सेंट्रल जेल में फांसी जैसी सजा पा चुके कैदी भी इससे हटकर सुख सुविधाओं की मांग कर रहे हैं।वे अपनी मांगें मनवाने के लिए चार दिनों से ग्लूकोज-दूध लेकर कथित रूप से खाना पीना छोड़ दिए हैं। पढ़िये रिपोर्ट।
मध्य प्रदेश में आतंकी गतिविधियों में पकड़े गए कुछ अपराधी तत्व भोपाल के सेंट्रल जेल में बंद हैं। इनमें अबू फैसल, कमरुद्दीन, शिवली, कामरान के बारे में सोशल मीडिया पर यह खबरें वायरल हो रही हैं कि वे भूख हड़ताल पर हैं। उनके द्वारा कुछ मांगें की जा रही हैं जिनके पूरी नहीं होने तक वे भूख हड़ताल पर हैं।
ग्लूकोज-दूध पर कैदी
बताया जाता है कि कैदियों द्वारा हाई सिक्योरिटी वाली सेल से बाहर रखे जाने, पांच वक्त की नमाज के लिए उन्हें बाहर लाए जाने तथा इसी तरह की कुछ अन्य मांग की जा रही है। यह भी सामने आया है कि इन आतंकियों द्वारा आए दिन इसी तरह की मांग की जाती है जो जेल मेनुअल के हिसाब से अवैध होती हैं। इस बारे में अधिकारिक सूत्रों ने बताया है कि भोपाल सेंट्रल जेल में बंद कैदियों द्वारा अवैधानिक रूप से मांग की जा रही है। जिन कैदियों द्वारा भूख हड़ताल का कहा जा रहा है वे दूध और ग्लूकोज नियमित रूप से ले रहे हैं।
Leave a Reply