भारतीय प्रशासनिक सेवा सेवा के सेवानिवृत्त अधिकारी और मध्य प्रदेश वाणिज्यिक कर अपील बोर्ड के अध्यक्ष जयदीप गोविंद का सोमवार की रात भोपाल के सेज अपोलो अस्पताल में इलाज के दौरान निधन हो गया। वे पिछले कुछ माह से अस्वस्थ चल रहे थे। गोविंद 2013 और 2014 के क्रमशः विधानसभा एवं लोकसभा निर्वाचन में मध्य प्रदेश के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी रहे।
सितंबर 2020 को रिटायर होने के बाद आईएएस जयदीप गाेविंद को एक साल बाद सितंबर 2021 में मप्र वाणिज्यक कर अपील बोर्ड का अध्यक्ष नियुक्त किया गया था। उन्हें पांच साल या अधिकतम 65 साल की उम्र के लिए यह नियुक्ति दी गई थी। उन्हें दो साल ही वाणिज्यिक कर अपील बोर्ड का अध्य़क्ष बने हुआ था। वे अपर मुख्य सचिव मध्य प्रदेश के रूप में 2020 में रिटायर हुए थे।
Leave a Reply