बॉलीवुड के मशहूर अभिनेता विक्की कौशल की अगली फिल्म द ग्रेट इंडियन फैमिली (TGIF) का ट्रेलर रविवार को रिलीज हो गया है। टीजीआईएफ के ट्रेलर रिलीज होने के बाद लोगों ने उसकी जिस तरह सराहना की है, उस प्रतिक्रिया से विक्की कौशल बेहद खुश नजर आ रहे हैं। पढ़िये रिपोर्ट।
द ग्रेट इंडियन फैमिली के ट्रेलर रिलीज के बाद विक्की कौशल का पहला कमेंट रहा कि उन्हें खुशी है लोग टीजीआईएफ के ट्रेलर को इतना पसंद कर रहे हैं। लोगों में ट्रेलर को लेकर गर्मजोशी है और वे उसकी बेहद तारीफ व सराहना कर रहे हैं। फिल्म के निर्देशक जाने माने अभिनेता विजय कृष्ण आचार्य की इस पारिवारिक फिल्म से लोगों को उम्मीद है कि वे हंसेंगे और मुस्कुराते हुए फिल्म का आनंद लेंगे।
दर्शकों के चेहरे पर मुस्कान लाएगी टीजीआईएफ
विक्की कौशल ने कहा कि फिल्म के प्रति इस तरह के प्रोत्साहन के लिए लोग धन्यवाद के पात्र हैं। यह ज़बरदस्त फिल्म है और वे उम्मीद करते हैं कि हमारे-अपने जीवन पर आधारित, साधारण पारिवारिक फिल्म के साथ दर्शकों के चेहरे पर इस फिल्म के माध्यम से वे मुस्कान ला सकते हैं। द ग्रेट इंडियन फैमिली में मनोज पाहवा, कुमुद मिश्रा, यशपाल शर्मा, सादिया सिद्दीकी, अलका अमीन, सृष्टि दीक्षित, भुवन अरोड़ा, आसिफ खान, आशुतोष उज्ज्वल जैसे बेहद प्रशंसित कलाकार शामिल हैं। भारती पेरवानी. इसमें मानुषी छिल्लर भी हैं जिन्हें विक्की कौशल के साथ जोड़ा गया है।
Leave a Reply