कांंग्रेस नेता मनोज शुक्ला की अन्ना नगर में पिटाई, अंतिम संस्कार के पार्थिव शरीर ले जाते समय विवाद
Sunday, 17 September 2023 7:14 PM adminNo comments
विधानसभा चुनाव के कारण नेता अपनी दावेदारी वाले क्षेत्रों की हर गतिविधि में शामिल होने का प्रयास कर रहे हैं और इसमें आज ऐसी परिस्थिति बनी कि कांग्रेस के ऐसे ही एक नेताजी को स्थानीय लोगों ने पीट दिया। मामला अंतिम संस्कार के लिए जा रहे पार्थिव शरीर से जुड़ा था और वहीं नेताजी भी पहुंच गए। पढ़िये रिपोर्ट।
भोपाल के अन्ना नगर क्षेत्र में एक मृतक के अंतिम संस्कार के दौरान कांग्रेस नेता की स्थानीय लोगों ने पिटाई कर दी। कांग्रेस नेता मनोज शुक्ला भोपाल के नरेला विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस के विधानसभा चुनाव प्रत्याशी की दावेदारी कर रहे हैं और जब अंतिम संस्कार के लिए मृत के पार्थिव शरीर को ले जाया जा रहा था तब यह घटनाक्रम हुआ। मनोज शुक्ला मृतक दीपेंद्र नामक युवक की बिजली करंट लगने से मौत के मामले में मृतक के परिवार को मुआवजा और अन्य मांगों को लेकर आज सुबह भी प्रदर्शन, धरना और चक्काजाम करने पहुंचे थे। मगर जब वे शाम को फिर पहुंचे तो स्थानीय लोगों ने उनको पकड़कर पीट दिया। बाद में यह मामला पुलिस थाने तक पहुंच गया।
सारंग के समर्थक होने के आरोप अन्ना नगर में कांग्रेस नेता मनोज शुक्ला की पिटाई के मामले में मारपीट करने वालों को मंत्री विश्वास सारंग का समर्थक बताया जा रहा है। यह भी कहा जा रहा है कि घटना से जुड़े लोग अन्ना नगर के नहीं थे बल्कि वे दूसरे क्षेत्र के थे।
मनोज शुक्ला के खिलाफ शिकायत वहीं, गोविंदपुरा थाने में कांग्रेस नेता मनोज शुक्ला के खिलाफ मृतक के परिजनों ने लिखित शिकायत दर्ज कराई है। इसमें कहा गया है कि शुक्ला ने अर्थी रुकवाकर धरना देने का प्रयास किया।
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने बुधवार को नई दिल्ली में केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री श्री जेपी नड्डा से भेंट की। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री श्री नड्डा से मध्यप्रदेश में पीपीपी - 03/12/2025
मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी मध्यप्रदेश श्री संजीव कुमार झा ने बताया कि प्रदेश में गणना पत्रकों के डिजिटाइजेशन का कार्य तेज गति से जारी है।अभी तक मध्यप्रदेश में लगभग 5करोड़ 57लाख गणना पत्रकों का ड - 03/12/2025
भोपाल गैस त्रासदी की 41वीं बरसी पर भोपाल में बुधवार को गैस राहत मंत्री डॉ. कुंवर विजय शाह की उपस्थिति में आयोजित सर्वधर्म प्रार्थना सभा में दिवंगत गैस पीड़ितों को श्रद्धांजलि दी गई। विभिन्न धर - 03/12/2025
Leave a Reply