बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व के बफर जोन में मिला टाइगर का शव, क्षत-विक्षत शरीर में सिर सड़ा
Saturday, 16 September 2023 10:05 PM adminNo comments
टाइगर स्टेट मध्य प्रदेश के बांधवगढ़ नेशनल पार्क के बफर जोन में नाले में टाइगर का शव बहता हुआ मिला। टाइगर का क्षत-विक्षत शव तीन-चार दिन पुराना बताया जा रहा है जिसका सिर सड़ चुका था। टाइगर की मौत को लेकर बांधवगढ़ नेशनल पार्क के प्रभारी फील्ड डायरेक्टर लखन सिंह उईके ने शिकार की संभावना को सिरे से खारिज कर दिया है।
बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व के मानपुर बफर जोन के छुड़हाई नाले के पास शनिवार को एक टाइगर का शव क्षति- विक्षिप्त हालत में मिला। टाइगर के मृत शरीर का सिर वाला हिस्सा बुरी तरह सड़ चुका था और मृत टाइगर पानी में बहता हुआ दिखा। अधिकृत जानकारी के अनुसार शव चार-पांच दिन पुराना है। टाइगर की उम्र 5 साल बताई जा रही है। बाघ का शव नाले में पाया गया जिसके कुछ भागो के ऊपर पानी बहाव के कारण रेत जमी पायी गयी। शव की स्थिति देख प्रतीत हो रहा है कि शव अन्यत्र से पानी के साथ बहकर आया है। सिर को छोड़कर टाइगर के समस्त अंग मौके से सुरक्षित पाये गये है। टाइगर के सिर के कुछ हिस्सों की तलाश शुरू सिर के भाग के पानी के साथ बह जाने की संभावना बताई जा रही है। नाले में विशेष दल बनाकर खोज कराई जा रही है। सक्षम अधिकारियों की उपस्थिति में तीन वन्यप्राणी चिकित्सकों के दल द्वारा पोस्टमार्टम किया गया फोरेंसिक जांच हेतु आवश्यक सैंपल एकत्रित किये गये। विस्तृत जानकारी हेतु सैंपल फोरेंसिक जांच हेतु भेजे जाएंगे। शासन द्वारा निर्धारित प्रोटोकाल के अनुसार सक्षम अधिकारियों की उपस्थिति में शव जलाकर नष्ट किया गया।
Leave a Reply