इंदौर-भोपाल चार्टर्ड बस में आग लगी, धुँआ बस में भरने से यात्रियों का दम घुटा, हादसा टला
Wednesday, 13 September 2023 9:45 PM adminNo comments
भोपाल के समीप सीहोर में एक यात्री बस में बुधवार को बड़ा हादसा टल गया। सीहोर के पास बस में आग लग गई। आग से उठे धुंआ बस के भीतर भर गया तब बस में लगी आग का पता चला। भोपाल-इंदौर के बीच चलने वाली निजी चार्टर्ड बस सेवा की एक बस इंदौर से आ रही थी कि बुधवार की शाम को सीहोर बायपास स्थित क्रिसेंट पार्क के पास अचानक बस में धुंआ भर गया।
बस में सफर कर रहे यात्री भोपाल के महेंद्र पांचाल ने बताया कि बस में धुआं भरने के बाद भी बस ड्राइवर ने बस को करीब तीन-चार किलोमीटर तक दौड़ाया और जब धुएं से यात्रियों को घुटन होने लगी तो उसे रोका गया। नीचे बस के स्टाफ ने पीछे की डिक्की खोलकर देखा तो वहां आग की लपटें निकल रही थीं। यात्रियों ने आग की लपटें देखकर खुद को सही सलामत पाकर प्रार्थनाएं कीं। दूसरी चार्टर्ड बस को स्टाफ ने बुलाया और यात्रियों को उससे भोपाल रवाना किया गया।
देश का हृदय प्रदेश मध्यप्रदेश पर्यटन के क्षेत्र में नए आत्मविश्वास, नई ऊर्जा और दूरदर्शी दृष्टिकोण के साथ वैश्विक स्तर पर अपनी सशक्त पहचान बना चुका है। प्रदेश, प्रकृति की अनुपम सुंदरता, समृद - 20/01/2026
वर्ल्ड इकोनॉमिक फोरम–2026 दावोस के दूसरे दिन विभिन्न उद्योगपतियों से चर्चाओं का दौर जारी रहा। इस कड़ी में मंगलवार को मध्यप्रदेश स्टेट लाउंज में मध्यप्रदेश के अधिकारियों ने एवरस्टोन समूह के प्र - 20/01/2026
वर्ल्ड इकोनॉमिक फोरम–2026 के दूसरे दिन दावोस में मध्यप्रदेश स्टेट लाउंज में नवीन एवं नवकरणीय ऊर्जा मंत्री श्री राकेश शुक्ला ने क्रेसेंट एंटरप्राइजेज के डिप्टी सीईओ एवं हेड ऑफ इन्वेस्टमेंट्स श - 20/01/2026
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने भोपाल निवासी वरिष्ठ पत्रकार श्री आलोक पंड्या के निधन पर दुख व्यक्त किया है। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि श्री पंड्या ने विभिन्न समाचार पत्रों और टीवी चैनल्स में - 20/01/2026
Leave a Reply