मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव नजदीक आने से दलबदलुओं की भागमभाग में कांग्रेस की तरफ नेताओं का रुख तेज हो गया है। शनिवार को एक बार फिर भाजपा नेता व केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया समर्थक मंत्रियों से पीड़ित दो भाजपा नेता भंवरसिंह शेखावत व वीरेंद्र सिंह रघुवंशी और उत्तर प्रदेश में 11 साल में दो विधानसभा चुनाव हार चुके चंद्रभूषण सिंह गुड्डू राजा की एंट्री होने जा रही है। पढ़िए रिपोर्ट।
शनिवार को मध्य प्रदेश कांग्रेस दफ्तर में अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के नए प्रदेश प्रभारी रणदीप सिंह सुरजेवाला और स्क्रीनिंग कमेटी के चेयरमैन भंवर जितेंद्र सिंह विधानसभा चुनाव में प्रत्याशी चयन को लेकर पहली बार जिला अध्यक्षों, जिला प्रभारियों की संयुक्त और वन टू वन मीटिंग लेने जा रहे हैं। दोनों नेता आज विमान से भोपाल पहुंच गए हैं। उनके भोपाल आने के बाद कांग्रेस भाजपा को बड़े झटके देने की रणनीति बना चुकी है जिसमें एक विधायक से भाजपा से इस्तीफा दिलाया तो पूर्व विधायक भंवर सिंह शेखावत को मालवा में कैलाश विजयवर्गीय व सिंधिया समर्थकों के लिए चुनौती देने और बुंदेलखंड में यूपी से सटे जिलों छतरपुर-टीकमगढ़-निवाड़ी में प्रभाव रखने वाले चंद्रभूषण सिंह गुड्डू राजा को कांग्रेस में लाना मुख्य हिस्सा है।
मालवा में भाजपा को शेखावत से झटकाः मध्य प्रदेश के सबसे संपन्न मालवा क्षेत्र की विधानसभा सीटों से सरकार बनती रही हैं और इस बार कांग्रेस वहां भाजपा को दूसरा बड़ा झटका देने जा रही है। यहां पूर्व मुख्यमंत्री कैलाश जोशी के पुत्र दीपक जोशी को अपने पाले में करने के बाद अब सिंधिया समर्थक मंत्री राजवर्धन सिंह दत्तीगांव की वजह से बदनावर सीट से टिकट नहीं मिलने और कैलाश विजयवर्गीय की वजह से इंदौर या उसके आसपास की किसी सीट पर अपना दावा नहीं कर पाने की चिंता से जूझ रहे भंवर सिंह शेखावत को कांग्रेस अपनी पार्टी में ला रही है।
सिंधिया के संसदीय क्षेत्र शिवपुरी में सेंधः वहीं, कांग्रेस सिंधिया के संसदीय क्षेत्र शिवपुरी में विधायक वीरेंद्र सिंह रघुवंशी को अपने साथ लाने में सफल रही है। रघुवंशी ने कांग्रेस ज्वाइन करने के पहले जिस तरह सिंधिया और उनके समर्थक मंत्री महेंद्र सिंह सिसौदिया को भ्रष्टाचार के आरोपों से घेरा उससे लगता है कांग्रेस उनका इस्तेमाल सिंधिया के खिलाफ करेगी। हालांकि वीरेंद्र रघुवंशी के गुरुवार को भाजपा से इस्तीफा देने के बाद उनके कोलारस- शिवपुरी में भाजपा कार्यकर्ताओं ने मिठाई बांटकर जश्न मनाया है।
बुंदेलखंड में चंद्रभूषण सिंह गुड्डू राजा के प्रभाव का इस्तेमालः कांग्रेस रणनीति के तहत बुंदेलखंड के यूपी वाले हिस्से में प्रभाव रखने वाले नेताओं पर भी नजर रखे है। पूर्व राज्यपाल रामनरेश यादव की पौत्र वधु रोशनी यादव के बाद अब ललितपुर से दो बार विधानसभा चुनाव लड़कर 25 फीसदी वोट हासिल करने वाले चंद्रभूषण सिंह गुड्डू राजा को भी अपने साथ करने जा रही है।
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने बुधवार को नई दिल्ली में केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री श्री जेपी नड्डा से भेंट की। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री श्री नड्डा से मध्यप्रदेश में पीपीपी - 03/12/2025
मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी मध्यप्रदेश श्री संजीव कुमार झा ने बताया कि प्रदेश में गणना पत्रकों के डिजिटाइजेशन का कार्य तेज गति से जारी है।अभी तक मध्यप्रदेश में लगभग 5करोड़ 57लाख गणना पत्रकों का ड - 03/12/2025
भोपाल गैस त्रासदी की 41वीं बरसी पर भोपाल में बुधवार को गैस राहत मंत्री डॉ. कुंवर विजय शाह की उपस्थिति में आयोजित सर्वधर्म प्रार्थना सभा में दिवंगत गैस पीड़ितों को श्रद्धांजलि दी गई। विभिन्न धर - 03/12/2025
Leave a Reply