-
दुनिया
-
बागेश्वर सरकार की ज़िंदगी पर शोध करने पहुची न्यूजीलैंड के विश्वविद्यालय की टीम
-
Rahul Gandhi ने सीजफायर को BJP-RSS की सरेंडर की परंपरा बताया, कहा Modi करते हैं Trump की जी हुजूरी
-
ऑपरेशन सिंदूर ने बताया आतंकवादियों का छद्म युद्ध, प्रॉक्सी वॉर नहीं चलेगा, गोली चलाई जाएगी तो गोले चलाकर देंगे जवाब
-
मुंबई-दिल्ली एक्सप्रेस-वे पर कामलीला, नेताजी की महिला शिक्षक मित्र संग आशिकी का वीडियो वायरल
-
शंकराचार्य अविमुक्तेश्वरानंद ने कहा आंबेडकर संविधान जलाना चाहते थे, मनुस्मृति को तो गंगाधर सहस्त्रबुद्धे ने जलाया
-
कांग्रेस में सिंधिया समर्थक पीड़ित ‘शेखावत-रघुवंशी’ व UP के दो चुनाव हारे ‘गुड्डू राजा’ की एंट्री

मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव नजदीक आने से दलबदलुओं की भागमभाग में कांग्रेस की तरफ नेताओं का रुख तेज हो गया है। शनिवार को एक बार फिर भाजपा नेता व केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया समर्थक मंत्रियों से पीड़ित दो भाजपा नेता भंवरसिंह शेखावत व वीरेंद्र सिंह रघुवंशी और उत्तर प्रदेश में 11 साल में दो विधानसभा चुनाव हार चुके चंद्रभूषण सिंह गुड्डू राजा की एंट्री होने जा रही है। पढ़िए रिपोर्ट।
शनिवार को मध्य प्रदेश कांग्रेस दफ्तर में अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के नए प्रदेश प्रभारी रणदीप सिंह सुरजेवाला और स्क्रीनिंग कमेटी के चेयरमैन भंवर जितेंद्र सिंह विधानसभा चुनाव में प्रत्याशी चयन को लेकर पहली बार जिला अध्यक्षों, जिला प्रभारियों की संयुक्त और वन टू वन मीटिंग लेने जा रहे हैं। दोनों नेता आज विमान से भोपाल पहुंच गए हैं। उनके भोपाल आने के बाद कांग्रेस भाजपा को बड़े झटके देने की रणनीति बना चुकी है जिसमें एक विधायक से भाजपा से इस्तीफा दिलाया तो पूर्व विधायक भंवर सिंह शेखावत को मालवा में कैलाश विजयवर्गीय व सिंधिया समर्थकों के लिए चुनौती देने और बुंदेलखंड में यूपी से सटे जिलों छतरपुर-टीकमगढ़-निवाड़ी में प्रभाव रखने वाले चंद्रभूषण सिंह गुड्डू राजा को कांग्रेस में लाना मुख्य हिस्सा है।

मालवा में भाजपा को शेखावत से झटकाः
मध्य प्रदेश के सबसे संपन्न मालवा क्षेत्र की विधानसभा सीटों से सरकार बनती रही हैं और इस बार कांग्रेस वहां भाजपा को दूसरा बड़ा झटका देने जा रही है। यहां पूर्व मुख्यमंत्री कैलाश जोशी के पुत्र दीपक जोशी को अपने पाले में करने के बाद अब सिंधिया समर्थक मंत्री राजवर्धन सिंह दत्तीगांव की वजह से बदनावर सीट से टिकट नहीं मिलने और कैलाश विजयवर्गीय की वजह से इंदौर या उसके आसपास की किसी सीट पर अपना दावा नहीं कर पाने की चिंता से जूझ रहे भंवर सिंह शेखावत को कांग्रेस अपनी पार्टी में ला रही है।

सिंधिया के संसदीय क्षेत्र शिवपुरी में सेंधः
वहीं, कांग्रेस सिंधिया के संसदीय क्षेत्र शिवपुरी में विधायक वीरेंद्र सिंह रघुवंशी को अपने साथ लाने में सफल रही है। रघुवंशी ने कांग्रेस ज्वाइन करने के पहले जिस तरह सिंधिया और उनके समर्थक मंत्री महेंद्र सिंह सिसौदिया को भ्रष्टाचार के आरोपों से घेरा उससे लगता है कांग्रेस उनका इस्तेमाल सिंधिया के खिलाफ करेगी। हालांकि वीरेंद्र रघुवंशी के गुरुवार को भाजपा से इस्तीफा देने के बाद उनके कोलारस- शिवपुरी में भाजपा कार्यकर्ताओं ने मिठाई बांटकर जश्न मनाया है।

बुंदेलखंड में चंद्रभूषण सिंह गुड्डू राजा के प्रभाव का इस्तेमालः
कांग्रेस रणनीति के तहत बुंदेलखंड के यूपी वाले हिस्से में प्रभाव रखने वाले नेताओं पर भी नजर रखे है। पूर्व राज्यपाल रामनरेश यादव की पौत्र वधु रोशनी यादव के बाद अब ललितपुर से दो बार विधानसभा चुनाव लड़कर 25 फीसदी वोट हासिल करने वाले चंद्रभूषण सिंह गुड्डू राजा को भी अपने साथ करने जा रही है।
Posted in: bhopal news, Uncategorized, अन्य, आपकी आवाज, हमारी कलम, देश, मध्य प्रदेश, मेरा मध्य प्रदेश, राज्य
Tags: bhopa news, bhopal, bhopal b, bhopal breaking news, bhopal hindi news, bhopal khabar, bhopal khabar samachar, bhopal latest news, bhopal madhya pradesh, bhopal madhya pradesh india, bhopal madhyya pradesh india, bhopal mp, bhopal mp india, breaking news, hindi breaking news, madhya pradesh, madhya pradesh . india, MP Breaking news, MP News MP Breaking news bhopal news latest news in hindi bhopal bhopal today Bhopal News In Hindi Bhopal news headlines Bhopal Breaking News MP Political news, politics
Leave a Reply