मध्यप्रदेश सर्वकोरी कोली कल्याण महासभा की अखिल भारतीय युवक युवती परिचय सम्मेलन आयोजित करने हेतु देवेन्द्र सिंह सिरोलिया एडिशन एसपी की अध्यक्षता बैठक कबीर मंदिर चांदबड भोपाल मे रखी गई है । जिसमें सभी समाज बन्धुओ की सहमति से अखिल भारतीय युवक युवती परिचय सम्मेलन माह अक्टूबर मे आयोजित किया जावेगा एवं दिनांक आगामी बैठक मे निश्चित की जावेगी ।सर्वश्री कोरी महासभा के प्रदेश अध्यक्ष नबल किशोर कबीर पंथी सुरेश पंथी (कल्लू भैया ), जिला अध्यक्ष भोपाल , भागचंद खैरोनिया, नंदकिशोर पंथी, दिनेश शाक्य, घनश्याम भकोरिया, हरविलास कोरी, संतराम कबीर पंथी, नाथूराम शाक्य, गणेश राम शाक्य, रामकिशोर शाक्य, भागीरथ कोरी, देवेन्द्र शाक्य, कैलाश शाक्य, जमना शाक्य, नंदकिशोर पचौरिया , शंकरलाल कोरी, हेमराज कोरी, शिव प्रसाद कोरी, रमेश जतेरिया, खेमराज कोरी, अशोक कोरी, विनोद कोरी, राजकुमार कोरी केशर सिंह महावर, इत्यादि समाजबन्धु उपस्थिति हुए ।
Leave a Reply