पीसीसी अध्यक्ष कमलनाथ ने समाजवादी पार्टी से मध्यप्रदेश में गठबंधन को लेकर कहा है कि कांग्रेस नहीं चाहती है कि प्रदेश में वोट का बंटवारा हो। इसका सीधा लाभ भाजपा को होगा। 2014 में 31 फीसदी वोट लेकर ये 274 सीटें हासिल कर लिए। ये कैसा जनादेश। इन्हें वोट बंटने का लाभ मिला।नाथ ने आरोप लगाया है कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की जनआशीर्वाद यात्रा सरकारी यात्रा है। इसमें जो भीड़ आ रही है, वह सरकारी अधिकारी- कर्मचारी ला रहे हैं। आदेश जारी कर, बसे भरवा कर भीड़ लाई जा रही है। सरकारी धन का दुरुपयोग हो रहा है। स्कूली बच्चों को स्कूल से निकालकर स्वागत में खड़ा कर रहे हैं। पिछले 6 माह से राजनीतिक कार्यक्रम सरकारी ख़र्च से हो रहे हैं, यात्राएं निकाली जा रही है। इसकी हम पोल खोलेंगे। हमारी जनजागरण यात्रा में लोग स्वप्रेरणा से आए हैं।
कमलनाथ जी ने कहा कि मुख्यमंत्री अपना हिसाब किताब दें, दिग्विजय सिंह के कार्यकाल की चिंता न करें। बाबा रामदेव के बेरोज़गारी बढ़ने संबंधी बयान पर पीसीसी अध्यक्ष नाथ ने कहा वे सही कह रहे हैं। बेरोजगारी बढ़ी है। देश या प्रदेश लोगों को रोजगार नहीं मिल रहा है। केंद्र और राज्य सरकारें काम नहीं दे पा रही हैं।
Leave a Reply