भेल आफीसर स्पोटर्स क़्लब और कोच के विवाद के चलते बच्चे परेशान स्पोर्टस, डांस और अन्य एक्टिविटी की फीस को लेकर भेल स्पोटर्स आफीसर क्लब और कोच के बीच विवाद खड़ा हो गया। कोच को फीस में से मिलने वाले 70 फीसदी हिस्से को क्लब मैनेजमेंट द्वारा 20 प्रतिशत कम करके बार-बार के बंटवारे के फैसले से विवाद बढ़ा है। इससे कोच ने ट्रेनिंग रोक दी है और क्लब में फीस देकर ट्रेनिंग करने वाले बच्चे परेशान हो रहे हैं।विवाद में स्केटिंग, स्वीमिंग एक्ट़विटी में शामिल होने वाले बच्चे बुधवार की शाम परेशान होते रहे। बच्चे पेरेंटस के साथ क्लब पहुंचे, लेकिन कोचों ने विवशता बताते हुए बच्चों को सिखाने से मना कर दिया। जबकि पेरेंटस बच्चों की फीस पहले ही जमा कर चुके हैं। अब प्रबंधन का कहना है कि वे नए कोच की व्यवस्था कर रहे है या फिर फीस रिफंड कर देंगे। इधर क्लब प्रबंधन ने स्वीमिंग की फीस भी एक हजार रुपए से बढाकर दो हजार रुपए कर दी है। इस कारण कई कर्मचारियों ने भी नौकरी छोड दी है।
Leave a Reply