केंद्रीय मंत्री और मप्र की पूर्व सीएम उमा भारती ने भोपाल प्रवास के दौरान अपने आपको तीन साल के लिए राजनीति से दूर रखने का ऐलान किया है। हालांकि उन्होंने यह भी कहा कि भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने उनसे कहा है कि वे अभी 2019 तक मंत्री की जिम्मेदारी वहन करें। भारती ने भोपाल में अपने सरकारी निवास पर पत्रकारों से अपने जीवन के दुख-सुख के क्षणों के बारे में बातचीत शेयर की। उन्होंने बताया कि उन्हें सबसे ज्यादा दुख तब हुआ था जब मां का निधन हुआ था, फिर जब उनका नाम व्यापम में लिया गया। साथ ही उन्हें सबसे ज्यादा खुशी तब हुई जब 2010 में रामलला को लेकर सुप्रीम कोर्ट का फैसला आया, तिरंगे के लिए मुख्यमंत्री पद छोड़ा और जब नरेंद्र मोदी प्रधानमंत्री बने व योगी आदित्यनाथ मुख्यमंत्री बने।
Leave a Reply