-
दुनिया
-
UNO के आह्वान पर JAYS ने मनाया विश्व आदिवासी दिवस, जल, जंगल और जमीन के प्रति जागरूक हुए आदिवासी
-
बागेश्वर सरकार की ज़िंदगी पर शोध करने पहुची न्यूजीलैंड के विश्वविद्यालय की टीम
-
Rahul Gandhi ने सीजफायर को BJP-RSS की सरेंडर की परंपरा बताया, कहा Modi करते हैं Trump की जी हुजूरी
-
ऑपरेशन सिंदूर ने बताया आतंकवादियों का छद्म युद्ध, प्रॉक्सी वॉर नहीं चलेगा, गोली चलाई जाएगी तो गोले चलाकर देंगे जवाब
-
मुंबई-दिल्ली एक्सप्रेस-वे पर कामलीला, नेताजी की महिला शिक्षक मित्र संग आशिकी का वीडियो वायरल
-
पीसीसी में प्रवक्ता-सोशल मीडिया व वक्ताओं सहित अन्य विधाओं से साक्षात्कार
अभा कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष राहुल गांधी की पहल पर पार्टी में प्रवक्ता, वक्ता, सोशल मीडिया, ऐक्टीविस्ट, लेखक आदि विधाओं में प्रचुर बौद्धिक संभावनाओं को तलाशने के लिए आज प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय में ऑन-लाईन आवेदनों के माध्यम से इससे जुड़ने के लिए आयोजित दो दिवसीय ‘‘टेलेंट सर्च अभियान’’ के पहले दिन पूरे प्रदेश से लगभग 1000 से अधिक नये नौजवानों ने कांग्रेस विचारधारा के प्रति अपनी प्रतिबद्धता दर्शाते हुए उक्त पदों के लिए साक्षात्कार के माध्यम से पार्टी का चेहरा बनने के लिए के अपनी उपस्थिति दर्ज करायी। ‘‘टेलेंट सर्च अभियान’’ कार्यक्रम 9 फरवरी को भी जारी रहेगा।
प्रातः 10.30 बजे से ही युवाओं का सैलाव राजधानी स्थित प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय में उमड़ चुका था। 11.15 बजे अभा कांग्रेस कमेटी के महासचिव (प्रभारी मप्र) दीपक बावरिया ने इस कार्यक्रम का विधिवत शुभारंभ करते हुए सभागार में मौजूद सभी नये नौजवान प्रतिभागियों को कांग्रेस पार्टी से जुड़ने के लिए आभार व्यक्त करते हुए कहा कि अपने निजी खर्च पर युवक-युवतियों की उपस्थिति फासीवादी ताकतों के खिलाफ प्रगतिशील विचारधारा से जुड़ने का एक बड़ा संकेत है। मुझे यह कहने में कोई गुरेज नहीं है कि यदि सीमाओं पर लड़ाई हथियारों से होती है तब बौद्धिक संघर्ष अब विचारों और सोशल मीडिया के माध्यम से लड़ा जायेगा और यह अवसर देश के पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न स्व. श्री राजीव गांधी की संचार क्रांति ने हमंे दिया है, जिसका कांग्रेस पार्टी मौजूद विचारवान सहभागियों के माध्यम से समूचित उपयोग करेगी। उन्होंने कहा कि श्री राहुल गांधी की मंशाओं के अनुरूप अब पार्टी से जुड़ने वाले बौद्धिक और विचारवान साथियों को किसी नेताओं की सिफारिश की आवश्यकता नहीं होगी।
बावरिया ने गुजरात और दिल्ली से आई मीडिया एवं सोशल मीडिया टीम के विभिन्न विशेषज्ञ सदस्य कांग्रेस के राष्ट्रीय आईटी सोशल मीडिया सेल के समन्वयक डॉ. मनीष दोशी, जयराजसिंह परमार, इकबाल शेख, अभा कांग्रेस कमेटी मीडिया विभाग के संजीव सिंह, रोहन गुप्ता, दीपक अमीन, हिमांग रावल, निषिध परमार, शैलेन्द्र सेन, डॉ. अजय उपाध्याय तथा डॉ. प्रवीण मिश्रा आदि से सभागार में मौजूद प्रतिभागियों से परिचय करवाया, जिन्होंने अलग-अलग कक्षों में वैचारिक-बौद्धिक क्षमता एवं समूह चर्चा के माध्यम से उनका साक्षात्कार लिया। पार्टी को मिली इस सफलता के बाद अब प्रदेश भर में अलग-अलग संभाग मुख्यालयों पर भी इस प्रक्रिया के माध्यम से ज्यादा से ज्यादा नौजवानों और प्रोफेशनल्स को पार्टी से जोड़ने के लिए ‘‘टैलेंट सर्च’’ आयोजित किये जायेंगे।
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अरूण यादव ने इस अवसर पर संबोधित करते हुए मौजूद प्रतिभागियों को 21 वीं सदी के संचारक्रांति दूत की संज्ञा देते हुए कहा कि जिस विश्वास के साथ यह फौज पार्टी के बुरे दौर में कांग्रेस की विचारधारा से जुड़ने के लिए आई है, मैं भी हमारे नेता राहुल गांधी की ओर से उन्हें विश्वास दिलाता हंू कि कांग्रेस भी इस विश्वास की डोरी को प्यार और सम्मान के माध्यम से न केवल मजबूत करेगी, बल्कि उन्हें भविष्य की रचनात्मक शक्ति के रूप में उन्हें ससम्मान जोड़े भी रखेगी।
मंच पर अभा कांग्रेस सेवादल के मुख्य संगठक महेन्द्र जोशी, संगठन प्रभारी महामंत्री चंद्रिका प्रसाद द्विवेदी, मुख्य प्रवक्ता के.के. मिश्रा, महिला कांग्रेस अध्यक्ष श्रीमती मांडवी चौहान, आईटी सेल की समन्वयक श्रीमती विभा बिंदु डागोर भी मौजूद थी। कार्यक्रम का संचालन प्रदेश कांग्रेस के सचिव मृणाल पंत ने किया।
Leave a Reply