यूथ मांगे आजादी में कटारे से बात की थीः ब्लैकमेलिंग की आरोपी

कांग्रेस विधायक हेमंत कटारे को ब्लैकमेल करने की आऱोपी माखनलाल चतुर्वेदी पत्रकारिता विवि की छात्रा ने कहा वह हेमंत कटारे से यूथ मांगे आजादी ग्रुप बनने के बाद मिली थी। यह ग्रुप सरकार से रोजगार, भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ने के लिए बना था जिसमें के नेताओं से संपर्क करना था। कटारे से उस दौरान मोबाइल पर बात हुई और उन्होंने जूना जिम में बुलाकर मेरे साथ वो सब किया व वीडियो बनाए। आज तक उसके सहारे वे मुझे धमकाते आए हैं।पत्रकारिता विवि की छात्रा ने यह खुलासा मंगलवार को जेल से जमानत पर रिहाई के कुछ घंटे बाद ही पत्रकार भवन में पत्रकारों से चर्चा के दौरान किया। उसने कहा कि यूथ मांगे आजादी के मैसेज किए लेकिन जब रिस्पांस नहीं मिला तो उन्हें फिर कॉल किया तो उन्होंने जूना जिम में बुलाया। सितंबर में उन्होंने मुझे वहां बुलाया और बार-बार कॉल करके वे समय आगे बढ़ाते रहे। जब शाम हो गई तो वे जिम में मिले और वहां मेरे साथ वो सब हुआ जिसकी उन्होंने वीडियो और फोटो बनाईं। मैं एक महीने तक उससे उबर नहीं पाई।
इसके बाद उनकी इंगेजमेंट हो गई लेकिन फिर भी कुछ दिन बाद कटारे मुझे से मिलने के फोन करते हैं। मैं उन्हें उनकी इंगेजमेंट हो जाने का कहकर अब नहीं आने का कहती हूं। अचानक एक दिन एक व्यक्ति मेरे पास आता है तो रुपए का ऑफर कर सब खत्म करने की बात कहता है। यह सुनकर मैं शॉक हो जाती हूं क्योंकि ऐसा कुछ मेरी तरफ से था नहीं, जो खत्म करना था तो कटारे को करना था। परेशान तो मैं थी। क्राइम ब्रांच के साथ पूरी कांस्परेंसी की जाती है। मुझे क्राइम ब्रांच ले जाया जाता है जहां बलपूर्वक मेरा एक वीडियो बनाया जाता है, मेरा शपथपत्र बनाया जाता है और मुझे यह समझाया जाता है कि मैं मीडिया से बात नहीं करूं।
क्राइम ब्रांच मैंने व मां केवल टीवी-फिल्म में देखी
मुझे उस समय तक पता नहीं था कि मुझे क्राइम ब्रांच क्यों ले जाया गया। मैं एक किराये के मकान में रहती हूं। मैंने या मेरी मां ने आज तक क्राइम ब्रांच केवल टीवी और फिल्म मेें ही देखी थी। मुझसे क्राइम ब्रांच में रश्मि मिश्रा ने पूछा भी था कि क्या हेमंत कटारे ने तुम्हारा शोषण किया तो मैंने उन्हें भी बताया कि हां उसने मेरा शोषण किया। मगर क्राइम ब्रांच में बाहर खड़े कटारे के चेहरे पर शातिर मुस्कान देखी। उसने मेरा जीवन बरबाद कर दिया।
सबूत हैं वक़्त आने पर न्यायालय में करूंगी पेश
ब्लैकमेलिंग की आरोपी छात्रा ने कहा मेरे पास पूरे सबूत हैं वक़्त आने पर न्यायालय में करूंगी पेश। जो ऑडियो वीडियो चल रहे हैं मुझे जानकारी नहीं पहले देखूंगी फिर कुछ कहुंगी। यह स्वीकार किया कि कटारे के साथ दिल्ली गई थी। उसने पुलिस पर भी गंभीर आरोप लगाये। कहा मेरे साथ कोई नहीं सिर्फ परिवार साथ है। जेल में सिर्फ परिवार वाले मिलने आए और कोई नही आया।
नौ सदस्यीय एसआईटी गठित
भोपाल शहर डीआईजी ने कटारे ब्लैकमेलिंग, युवती के साथ दुष्कर्म, अपहरण के मामले में नौ सदस्यीय एसआईटी भी गठित कर दी है। इसमें टीम की कमान एसपी साउथ राहुल कुमार लोढ़ा को सौंपी गई। सीएसपी रश्मि खरया, भारतेंद्रु शर्मा सहित कुछ टीआई को भी शामिल किया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Khabar News | MP Breaking News | MP Khel Samachar | Latest News in Hindi Bhopal | Bhopal News In Hindi | Bhopal News Headlines | Bhopal Breaking News | Bhopal Khel Samachar | MP News Today