-
दुनिया
-
UNO के आह्वान पर JAYS ने मनाया विश्व आदिवासी दिवस, जल, जंगल और जमीन के प्रति जागरूक हुए आदिवासी
-
बागेश्वर सरकार की ज़िंदगी पर शोध करने पहुची न्यूजीलैंड के विश्वविद्यालय की टीम
-
Rahul Gandhi ने सीजफायर को BJP-RSS की सरेंडर की परंपरा बताया, कहा Modi करते हैं Trump की जी हुजूरी
-
ऑपरेशन सिंदूर ने बताया आतंकवादियों का छद्म युद्ध, प्रॉक्सी वॉर नहीं चलेगा, गोली चलाई जाएगी तो गोले चलाकर देंगे जवाब
-
मुंबई-दिल्ली एक्सप्रेस-वे पर कामलीला, नेताजी की महिला शिक्षक मित्र संग आशिकी का वीडियो वायरल
-
लोकतंत्र की मजबूती के लिए वोट अवश्य दें
मुख्य सचिव श्री बंसत प्रताप सिंह ने कहा है भारत में लोकतांत्रिक व्यवस्था अत्यंत सुद्दढ़ है। उन्होंने मतदाताओं से कहा है कि लोकतंत्र की मजबूती के लिए चुनाव के समय उन्हें अपने मताधिकार का उपयोग अवश्य करना चाहिए। मुख्य सचिव आज शासकीय सुभाष उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में राष्ट्रीय मतदाता दिवस के राज्य-स्तरीय समारोह का शुभारंभ कर रहे थे। मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी श्रीमती सलीना सिंह, राज्य निर्वाचन आयोग के पूर्व आयुक्त श्री जी.एस. शुक्ला, स्टेट आईकान पद्मश्री श्री प्रहलाद टिपाणिया और अभिनेता श्री राजीव वर्मा सहित अन्य विशिष्टजन मौजूद थे।श्री बसंत प्रताप सिंह ने कहा कि भारत में लोकतंत्र की जड़ें गहरी हैं। मतदाता होने के नाते हमें लोकतंत्र की गरिमा और प्रतिष्ठा को बनाए रखना होगा। यह एक ऐसा तंत्र है जिसमें एक वोट से सारा परिदृश्य बदल जाता है। हमें इस बात पर गर्व महसूस करना चाहिए कि हम एक बेहतर, परिपक्व और सफल लोकतंत्र वाले देश के रहवासी हैं। श्री सिंह ने कहा कि वोट देते समय उम्मीदवार की योग्यता पर अवश्य ध्यान देना चाहिए। यह भी ध्यान रखना होगा कि कौन-सा दल अथवा उम्मीदवार बेहतर है और हमें आगे ले जा सकता है।मुख्य सचिव ने कहा कि मतदाताओं के निष्पक्ष और स्वतंत्र होकर मतदान करने से ही लोकतंत्र सफल होगा। इसके लिए जरूरी है कि वोटर लिस्ट में प्रत्येक मतदाता का नाम दर्ज हो। मुख्य सचिव ने पहली बार मतदाता बने 9 युवाओं को ‘मतदाता होने का गर्व है” के बैज लगाकर मतदाता परिचय-पत्र प्रदान किये। उन्होंने मतदाताओं को निर्वाचनों में अपने मताधिकार का उपयोग करने की शपथ भी दिलवाई। इसके पहले मुख्य सचिव ने चुनाव इतिहास संबंधी छायाचित्र प्रदर्शनी का शुभारंभ कर अवलोकन किया।श्रीमती सलीना सिंह ने कहा कि राष्ट्रीय मतदाता दिवस प्रदेश के सभी जिलों, 230 विधानसभा क्षेत्रों और 65 हजार 200 मतदान केन्द्र स्तर पर मनाया जा रहा है। जनवरी-2017 की तुलना में जनवरी 2018 में 3 लाख 84 हजार अधिक नये मतदाताओं के नाम वोटर लिस्ट में जोड़े गये हैं। साल 2017 में जहाँ 16 लाख 15 हजार मतदाताओं का पंजीयन हुआ था, वहीं वर्ष 2018 में 12 लाख 31 हजार का पंजीयन हुआ। प्रदेश का जेंडर रेशो 907 से बढ़कर 911 हो गया है। विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम में 8 लाख 89 हजार नये मतदाता जोड़े गये। बीएलओ द्वारा घर-घर हुए सर्वेक्षण में 26 लाख 26 हजार परिवार टैग किये गये। ईआरओ नेट से मध्यप्रदेश पूरे देश के साथ जुड़ सका है। प्रदेश के लगभग एक करोड़ 20 लाख मतदाताओं के मोबाइल नम्बर डाटाबेस में उपलब्ध हैं। चित्रकूट उप-चुनाव में दिव्यांगों के लिये ब्रेल-लिपि में डमी मतपत्र का उपयोग किया गया। उन्होंने छूटे हुए पात्र मतदाताओं से अपना नाम वोटर लिस्ट में जुड़वाने का अनुरोध भी किया।इन्हें मिले पुरस्कारश्रीमती सलीना सिंह ने वर्ष 2017 के दौरान निर्वाचन कार्यों में श्रेष्ठ प्रदर्शन के लिये अधिकारियों-कर्मचारियों को पुरस्कृत किया। निर्वाचन प्रक्रिया में श्रेष्ठ प्रदर्शन के लिये कटनी के जिला कलेक्टर श्री विशेष गढ़पाले, उप जिला निर्वाचन अधिकारी की श्रेणी में बालाघाट की श्रीमती मीना मेश्राम, जिला निर्वाचन पर्यवेक्षक की श्रेणी में बालाघाट के श्री डी.के. पटले, दमोह के श्री मनोज कुमार राज, निर्वाचन रजिस्ट्रीकरण अधिकारी श्रेणी में पांढुर्ना जिला छिन्दवाड़ा के श्री दीपक कुमार, बैहर जिला बालाघाट के श्री गोविन्द दुबे और ब्यावरा जिला राजगढ़ की सुश्री अंजली शाह को पुरस्कृत किया गया।संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम में 18-19 आयु वर्ग के अधिकतम मतदाताओं के नाम जोड़ने पर तीन बीएलओ को पुरस्कृत किया गया। इनमें कटनी जिले के मुड़वारा के बूथ क्रमांक 230 के श्री दिनेश विश्वकर्मा, झाबुआ जिले के पेटलावाद के बूथ क्रमांक 288 के श्री दिनेश टाँक एवं खरगोन जिले के डोंगरगांव के श्री अरविन्द पाटीदार शामिल है।सीईओ कार्यालय के अधिकारी-कर्मचारीश्रीमती सिंह ने निर्वाचन कार्यों में सक्रिय भागीदारी और श्रेष्ठ प्रदर्शन के लिये मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी कार्यालय के 25 अधिकारी-कर्मचारियों को भी इस अवसर पर पुरस्कृत किया। इनमें संयुक्त मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी श्री एस.एस.बंसल, सहायक मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी श्री जमील खान, प्राध्यापक (सीहोर) श्रीमती ऊषा नायर, प्राध्यापक (भोपाल) श्री पवन पंडित, निज सचिव श्री बी.एस. सावनेर, ए.एस.एल.आर. श्री नीलम जैन, सहायक प्रोग्रामर श्री प्रवास जैन, स्टेनोग्राफर श्री दिनेश रघुवंशी, सहायक ग्रेड-2 श्रीमती अनिता तिवारी व श्री गणेशराम, ड्राफ्टमेन श्रीमती संगीता वर्मा, प्रोग्रामर श्री विनय देशमुख, वेबसाइट डेव्हलपर श्री राहुल बाघमारे, प्रोग्रामर श्री अरविन्द गोहिते व श्री सौरभ सिंह, डाटा एन्ट्री ऑपरेटर श्री भारत भूषण शर्मा व श्री राधेश्याम गढ़वाल, कॉल सेन्टर समन्वयक श्री अंकित शर्मा, वाहन चालक सर्वश्री अजय सातनकर, महेश कुमार, अभिषेक, इलेक्ट्रीशियन श्री चन्द्रिका प्रसाद शर्मा, भृत्य सर्वश्री देवीदास पाटिल, राकेश सौदे, वीरेन्द्र, सुभाष कुर्वे, सुरेश पाल तथा होमगार्ड सर्वश्री शिव प्रताप सोनी, लटूरी सिंह और कमलेश रैकवार शामिल हैं।कार्यक्रम में संभागायुक्त श्री अजातशत्रु ने राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर मुख्य निर्वाचन आयुक्त श्री ओ.पी. रावत के संदेश का वाचन किया। निर्वाचन प्रक्रिया पर आधारित लघु फिल्मों का प्रदर्शन भी किया गया। निर्वाचन कार्यालय के अधिकारियों द्वारा अतिथियों का स्वागत किया गया। समारोह में कलेक्टर श्री सुदाम खाड़े, डीजी होमगार्ड श्री महान भारत, श्रीमती जोगिन्दर एस.पी. सहित अधिकारी-कर्मचारी तथा विद्यार्थी बड़ी संख्या में उपस्थित थे। कार्यक्रम में पुलिस बैण्ड द्वारा आकर्षक धुनें प्रस्तुत की गई। संयुक्त मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी श्री एस.एस. बंसल ने आभार माना।
Leave a Reply