-
दुनिया
-
UNO के आह्वान पर JAYS ने मनाया विश्व आदिवासी दिवस, जल, जंगल और जमीन के प्रति जागरूक हुए आदिवासी
-
बागेश्वर सरकार की ज़िंदगी पर शोध करने पहुची न्यूजीलैंड के विश्वविद्यालय की टीम
-
Rahul Gandhi ने सीजफायर को BJP-RSS की सरेंडर की परंपरा बताया, कहा Modi करते हैं Trump की जी हुजूरी
-
ऑपरेशन सिंदूर ने बताया आतंकवादियों का छद्म युद्ध, प्रॉक्सी वॉर नहीं चलेगा, गोली चलाई जाएगी तो गोले चलाकर देंगे जवाब
-
मुंबई-दिल्ली एक्सप्रेस-वे पर कामलीला, नेताजी की महिला शिक्षक मित्र संग आशिकी का वीडियो वायरल
-
मध्य्प्रदेश कैडर के ओपी रावत बने मुख्य निर्वाचन आयुक्त

मध्यप्रदेश कैडर के भारतीय प्रशासनिक सेवा केअधिकारी ओपी रावत मंगलवार को देश के भारत निर्वाचन आयोग में मुख्य निर्वाचन आयुक्त का पदभार संभालेंगे। रावत अब तक आयोग के निर्वाचन आयुक्त थे ।रावत की गिनती देश के ईमानदार आई ए एस अफसरों में की जाती है। रावत मध्यप्रदेश कैडर के पहले आईएएस अधिकारी है, जो भारत निर्वाचन आयोग के इस सर्वोच्च पद पर पहुंचे। साथ ही निर्वाचन आयुक्त के रिक्त होने वाले पद पर अशोक लबासा को नियुक्त किया गया है। उल्लेखनीय है कि देश के मुख्य निर्वाचन अायुक्त अचल कुमार ज्योति का कार्यकाल 22 जनवरी को पूरा हो रहा है।
ओपी रावत का कार्यकाल मात्र 11 माह का रहेगा, लेकिन उन्हें इस वर्ष के अंत तक मप्र समेत आठ राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनाव कराने हैं। उनके 11 माह के कार्यकाल में मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़, राजस्थान और कर्नाटक समेत नगालैंड, त्रिपुरा, मेघालय और मिजोरम के विधानसभा चुनाव होंगे। वे दिसंबर 2018 में सेवानिवृत्त हो जाएंगे। बता दें कि मुख्य चुनाव आयुक्त का कार्यकाल छह वर्ष या 65 वर्ष की आयु ( दोनों में से जो भी पहले हो) तक रहता है। रावत वर्ष 2013 में केंद्र सरकार में भारी उद्योग एवं लोक उपक्रम मंत्रालय में सचिव (लोक उपक्रम) के पद से सेवानिवृत्त हुए थे। इसके बाद केंद्र सरकार ने उन्हें 13 अगस्त 2015 को चुनाव आयोग में आयुक्त नियुक्त किया था।
मप्र में जनसम्पर्क, आदिम जाति कल्याण, वाणिज्यिक कर और आबकारी विभाग सहित कई महत्वपूर्ण विभागों में अपनी सेवाएं दे चुके रावत 2013 में रिटायर हो गए थे। बता दें की हाल ही में एमपी कैडर की स्नेहलता श्रीवास्तव भी लोकसभा की पहली महिला महासचिव नियुक्त हुईं हैं। इस पद पर उनका कार्यकाल 1 दिसंबर 2017 से 30 नवंबर 2018 तक है।
Leave a Reply