आगर मालवा सरकार और संघठन की अति महत्वाकांक्षी यात्रा एकात्म यात्रा के जिले मे प्रवेश के दौरान ध्वज थामने को लेकर भाजपा विधायक गोपाल परमार और सासंद मनोहर ऊंटवाल मे बहस हुई। सासंद ऊंटवाल ने अपने को वरिष्ठ भाजपा नेता के साथ विधायक मंत्री सासंद का हवाला देते हुए ध्वज लेकर चलने की बात कही। वही स्थानीय भाजपा विधायक गोपाल परमार का आरोप था कि सासंद के निष्क्रिय होने से क्षेत्र की जनता मे आक्रोश है जिसका नुकसान उन्हें उठाना पड रहा है। भाजपा विधायक ने सासंद से कहा कि उनके क्षेत्र मे यात्रा है तो ध्वज वही लेकर चलेगे।
वाद विवाद बडा और सासंद समर्थकों ने विधायक के साथ धक्कामुक्की करते हुए मारपीट कर दी।वही विधायक समर्थकों ने सासंद मनोहर ऊंटवाल को समर्थकों के साथ खदेड दिया। यात्रा स्थल से सासंद मनोहर ऊंटवाल एसपी कार्यालय पहुचे और पुलिस द्वारा उनकी सुरक्षा मे लापरवाही का आरोप लगाया।
मामले को बढता देख जिले के प्रशासनिक अधिकारियों ने भोपाल अपने वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराया । सूत्रों की माने तो सासंद ऊंटवाल ने मुख्यमंत्री से बात कर विधायक गोपाल परमार के रवैये पर कडी आपत्ति दर्ज कराई।
Leave a Reply