मन्नतों से 25 साल बाद हुई थी श्रुति

इंदौर डीपीएस हादसे में मृत श्रुति लुधियानी पहली में पढ़ती थी। श्रुति के पिता घनश्यामदास (खातीवाला टैंक) सियागंज के चाय कारोबारी हैं। श्रुति मन्नतों से 25 साल बाद हुई थी। फूलो से सजी कार में अंतिम यात्रा निकली।चाचा मोहन लुधियानी के मुताबिक भाई को 25 साल तक संतान नहीं हुई थी। मन्नतो के बाद श्रुति हुई थी। आज सुबह फूलो से सजी कार में स्कूल जाने की बजाए वह अपने जीवन की अंतिम यात्रा पर निकल गई। लुधियानी परिवार ने बेटी की आंखें और त्वचा दान की है ताकि मेरी बेटी दूसरे बच्चे में जिंदा रहे।

मृतक बच्चों को श्रद्धांजलि

इंदौर में हुए हादसे को लेकर आम आदमी पार्टी ने मृतक बच्चों को श्रद्धांजलि दी। भोपाल के बोर्ड ऑफिस चौराहे पर विरोध प्रदर्शन किया। प्रदर्शन कर डीपीएस पर कड़ी कार्यवाही की मांग की।

चेकिंग का अभियान

इंदौर स्कूल बस हादसे के बाद भोपाल स्कूल बसों की चेकिंग का अभियान चला। ट्रैफिक asp महेन्द्र जैन की अगुवाई में 11 मील तिराहे पर अभियान चला।

900 लोग खुन देने अस्पताल पहुंच

इंदौर बस हादसे के बाद करीब 9 सौ लोग खुन देने अस्पताल पहुंच गए। ओर सबसे बड़ी बात वहां न कोई सवर्ण न कोई दलित न हीं कोई हिंदू न हीं कोई मुसलमान बनकर पहुँचा। बल्कि वहां पर एक इंसान दुसरे इंसान की मदद करने के लिए इंसान बनकर पहुँचा ।

सरकार ने स्कूल प्रबंधन को जिम्मेदार माना

इंदौर मे बीते दिन 5 जनवरी शुक्रवार को डीपीएस स्कूल की बस और ट्रक मे हुई दुर्घटना के लिए सरकार ने स्कूल प्रबंधन को जिम्मेदार माना। मुख्यमंत्री के निर्देश पर गृहमंत्री की 24 घंटे की जांच रिपोर्ट मे आये तथ्यों पर स्पष्ट तौर पर डीपीएस स्कूल प्रबंधन की लापरवाही हुई है। बस की स्पीड 80 किलोमीटर प्रति घंटा थी इसके लिए स्पीड गवर्नर कंपनी को भी कार्यवाही के निर्देश। गृहमंत्री की ओर डीआईजी इन्दौर को तत्काल कार्यवाही करने के आदेश। स्कूल प्रबंधन और स्पीड गवर्नर कंपनी के विरुद्ध तत्काल FIR दर्ज कर गिरफ्तारी के निर्देश दिये गये है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Khabar News | MP Breaking News | MP Khel Samachar | Latest News in Hindi Bhopal | Bhopal News In Hindi | Bhopal News Headlines | Bhopal Breaking News | Bhopal Khel Samachar | MP News Today