बुंदेलखंड के ही नेता है यहाँ के पिछड़ेपन के जिम्मेदार : आलोक अग्रवाल

आम आदमी पार्टी ने खरगापुर के मेला ग्राउंड में आक्रोश रैली का आयोजन कर बिजली और किसानों की समस्याओं के खिलाफ जमकर हल्ला बोला। किसान सभा में किसानों की बढ़-चढ़ कर भागीदारी दिखी। रैली में आम आदमी पार्टी के प्रदेश संयोजक आलोक अग्रवाल मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रदेश संगठन सचिव अमित भटनागर ने की। महिला शक्ति की प्रदेश सह संयोजिका लक्ष्मी चौहान विशिष्ट अतिथि के रूप में मौजूद रहीं।

सभा को संबोधित करते हुए आलोक अग्रवाल ने बुंदेलखंड के नेताओं को ही यहां के पिछड़ेपन का जिम्मेदार ठहराते हुए कहा कि मध्य प्रदेश में किसानों का शोषण चरम सीमा पर है , रोज 5 किसान आत्महत्या कर रहे हैं , भावान्तर योजना में लगातार अनियमितताए चल रही हैं। सरकार भावान्तर योजना का लाभ किसानों को पहुंचाने की वजाय सरकार की नाकामी छुपाने की योजना बना रही है।
बिजली के मुद्दे पर उन्होंने कहा कि शिवराज सिंह ने पिछले दिनों सभा मे कहा कि अब आपको बिजली का करेंट नही लगेगा। मुझे सुनकर अच्छा लगा कम से कम शिवराज सिंह ने माना तो सही की पछले 14 साल से वे बिजली का करेंट जनता को दे रहे थे। हमने मंहगी बिजली के खिलाफ लड़ाई लड़ी तो हमें शिवराज सिंह ने जेल में डाल दिया। मैं 17 दिन जेल में रहकर आया हूँ। लेकिन यह लड़ाई रूकने वाली नहीं है । उन्होंने कहा कि हम मंहगी बिजली के खिलाफ लगातार लड़ते रहेंगे उसके लिए हमें चाहे 17 महीने तक जेल में रहना पड़े।
आलोक अग्रवाल ने कहा कि दिल्ली की आम आदमी पार्टी की सरकार किसानों को 20,000 रु प्रति एकड़ की दर से मुआवजा दिया जाता है । लेकिन यह शिवराज सरकार मुवावजे के नाम पर सिर्फ और सिर्फ भ्रष्टाचार करती है।
उन्होंने कहा कि अगर इस लूट से बचना है तो इस भ्रष्टाचारी शिवराज सरकार को उखाड़कर फेंकना होगा। लेकिन इसके लिए हमें आपका साथ चाहिए। अगर आप साथ हो गए तो मध्य प्रदेश में आम आदमी का राज लाने से कोई नहीं रोक सकता। यहां भी दिल्ली की तरह सस्ती बिजली , मुफ्त पानी , अच्छे स्कूल , अच्छे अस्पताल और तमाम तरह की सुविधाएं आम आदमी को मिलेगी।
प्रदेश संगठन सचिव व बुंदेलखंड जोन अमित भटनागर ने किसान सभा में सरकार पर तीखे प्रहार करते हुए कहा कि प्रदेश की शिवराज सरकार लगातार किसानों के साथ छल कर रही है। ऐसी कोई भी योजना नहीं है जिससे हमारे अन्नदाता को लाभ मिल सके । जो योजनाएं चल रहीं हैं वे भी भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ रहीं है। भावान्तर योजना के माध्ययम से सरकार अपनी नाकामी छिपाने का प्रयास कर रही है, इसमें अन्नदाता को कोई राहत नहीं है। कई अनियमितताएं चल रहीं है इस योजना में ।
उन्होनें भावान्तर योजना के बारे में बताते हुए कहा कि योजना में कहा गया है कि प्रदेश के 1 लाख 55 हजार किसानों को बिक्री मूल्य और लाभकारी मूल्य के अंतर के बराबर राशि का सीधा लाभ सरकार द्वारा दिया जाएगा जो कि 22 नवंबर तक उनके खातों में सीधे ही स्थानांतरित की जाएगी।
लेकिन आज दिनांक तक किसी भी किसान के खाते में राशि नहीं पहुंची है। जिससे हमारे किसान दर दर की ठोकरें खाने को मजबूर है। कार्यक्रम को लोकसभा प्रभारी मनीष भटनागर, जिला संयोजक गोपाल सिंह ठाकुर, खरगापुर विधानसभा प्रभारी प्रियंका राजा बुंदेला ने भी सभा को संबोधित किया कार्यक्रम का संचालन पृथ्वीपुर विधानसभा प्रभारी आशीष खरे ने किया। कर्यक्रम में वसीम खान, किसान नेता जगदीश सिंह घोष, रामदीन अहिरवार सहित बड़ी संख्या में किसान व आप कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Khabar News | MP Breaking News | MP Khel Samachar | Latest News in Hindi Bhopal | Bhopal News In Hindi | Bhopal News Headlines | Bhopal Breaking News | Bhopal Khel Samachar | MP News Today