अपहरित हेडमास्टर के परिजनों से मांगी 10 लाख की फिरौती

विगत दिवस नयागांव थाना क्षेत्र से बंदूक की नोक पर उठाए गए हेडमास्टर व संविदा शिक्षक के अपहरण की खबर मिलने के बाद से ही सतना पुलिस डकैतो को पकडने के लिए सक्रिय हो गई । प्राप्त जानकारी के अनुसार पुलिस की 7 टीमों को अपह्रतों की तलाश में लगाया है। सूत्रों के अनुसार अपह्रत हेडमास्टर फूलचंद्र के परिजनों से 10 लाख की फिरौती मांगी गई है , जबकि संविदा शिक्षक पप्पू के भाई को रकम तैयार रखने के लिए कहा गया है। दोनो शिक्षकों के अपहरण से क्षेत्र में दहशत का माहौल है । विशेषकर चित्रकूट क्षेत्र में कार्यरत सरकारी कर्मचारियों मे दहशत है । चित्रकूट के दस्यु प्रभावित क्षेत्र में सरकारी कर्मचारी ड्यूटी पर जाने डरा हुआ है।

पुलिस ने शिक्षकों की सकुशल बरामदगी के लिए पूरी ताकत झोंक दी है। पुलिस अधीक्षक ने एडी स्पेशलिस्ट माने जाने वाले रामपुर थाना प्रभारी के अलावा प्रत्येक थाने से जवानों को चित्रकूट के जंगलों मे तैनात किया है जो अलग-अलग 7 टीमों में शामिल होकर आसपास के जंगलों की छानबीन कर रहे हैं। इस अभियान में 9 निरीक्षक के अलावा लगभग दो दर्जन एएसआई एवं सौ से अधिक पुलिस जवान सर्चिंग कर अपहरण की गुत्थी सुलझाने में जुटे हुए हैं।

सर्चिंग के अलावा पुलिस हाईटेक सर्विलेंस सेवा की मदद भी अपहरण को सुलझाने के लिए ले रही है। पुलिस सूत्रों की मानें तो अपह्रत शिक्षकों के मोबाइल की लोकेशन अंतिम बार रीवा जिले के डभौरा थानांतर्गत बडे जंगल में मिली है, जो मानिकपुर से लगी उप्र की सीमा से 5 किमी दूर है। साइबर सेल से मिली सूचना के बाद आईजी के निर्देश पर रीवा एसपी ने भी फोर्स रवाना कर बडा जंगलों मे खोज शुरू की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Khabar News | MP Breaking News | MP Khel Samachar | Latest News in Hindi Bhopal | Bhopal News In Hindi | Bhopal News Headlines | Bhopal Breaking News | Bhopal Khel Samachar | MP News Today