-
दुनिया
-
बागेश्वर सरकार की ज़िंदगी पर शोध करने पहुची न्यूजीलैंड के विश्वविद्यालय की टीम
-
Rahul Gandhi ने सीजफायर को BJP-RSS की सरेंडर की परंपरा बताया, कहा Modi करते हैं Trump की जी हुजूरी
-
ऑपरेशन सिंदूर ने बताया आतंकवादियों का छद्म युद्ध, प्रॉक्सी वॉर नहीं चलेगा, गोली चलाई जाएगी तो गोले चलाकर देंगे जवाब
-
मुंबई-दिल्ली एक्सप्रेस-वे पर कामलीला, नेताजी की महिला शिक्षक मित्र संग आशिकी का वीडियो वायरल
-
शंकराचार्य अविमुक्तेश्वरानंद ने कहा आंबेडकर संविधान जलाना चाहते थे, मनुस्मृति को तो गंगाधर सहस्त्रबुद्धे ने जलाया
-
नूतन महाविद्यालय की 50 छात्राओं ने जल तरंग बोट क्लब पर मनाया विश्व आद्र भूमि दिवस

वर्ल्ड वेटलैंड डे पर सरोजनी नायडू शासकीय कन्या महाविद्यालय के इको क्लब तथा प्राणी शास्त्र विभाग की 50 से अधिक छात्राओं द्वारा वेटलैंड कैंपेन और एक दिवसीय कैंप आयोजित किया। महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ दीप्ति श्रीवास्तव के मार्गदर्शन में इको क्लब द्वारा सफलतापूर्ण कार्यक्रम आयोजित किया गया।
विश्व आर्द भूमि दिवस के अवसर पर नूतन महाविद्यालय के इको क्लब एवं प्राणि शास्त्र विभाग के संयुक्त तत्वाधान से अनेक गतिविधियों का आयोजन किया गया। सभी विद्यार्थी भोज वेटलैंड, बड़े तालाब पर उपस्थित होकर जल-तरंग इंटरप्रिटेशन केंद्र पहुंचे। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ. सुब्रतो पाण्ई, वरिष्ठ वैज्ञानिक, एपक्को के मार्गदर्शन में विशेष व्याख्यान आयोजित किया गया एवं जल तरंग में प्रदर्शनी दिखाई गई, जिसमें सभी विद्यार्थियों ने मध्य प्रदेश के भोज वेटलैंड के इतिहास के साथ, प्राकृतिक जल स्रोतों के बारे में जाना, साथ ही डिजिटल माध्यम से जलीय प्रजातियों के अंतर्गत पशु पक्षियों एवं पौधों के बारे में ज्ञान प्राप्त किया। कार्यक्रम में डॉक्यूमेंट्री के माध्यम से तालाब के आस-पास उपस्थित जैव विविधता को जाना। 200 से अधिक विभिन्न प्रजाति के पक्षियों के प्रतिवर्ष भोज वेटलैंड में प्रवास के बारे में, उनकी दिशा, उड़ाने का मार्ग आदि की जानकारी दी गई। भोज वेटलैंड परियोजना के द्वारा शहर के वेटलैंड को संरक्षित करने के उपाय बताएं गए, तालाबो के संरक्षण और प्रदूषण से बचाने की जानकारी दी गई।
मुख्य अतिथि ने व्याख्यान में भोपाल शहर के विभिन्न वेटलैंड्स के बारे में विद्यार्थियों से चर्चा की तथा बताया कि शहर के अन्य जल स्रोतों पर किस तरह से सभी का जीवन निर्भर हैं तथा वर्तमान में विभिन्न प्रकार के प्रदूषकों के कारण सभी तालों के जल तंत्र का संतुलन बचाने के उपाय बताए, पर्यावरण अनुकूल सामग्री का उपयोग करने पर जोर दिया । क्षेत्र अवलोकन के लिए तालाब किनारे ले जा कर शैक्षणिक गतिविधि में वेटलैंड पर जैव विविधता की जानकारी छात्राओं द्वारा प्राप्त की गई, तालाब के समीप प्रजातियों पर शहरीकरण का प्रभाव बताया गया एवं विलुप्त की कगार पर पहुंच रही प्रजातियों को किस तरह हमारे कुछ प्रयासों से बचाया जा सकता है, इस संबंध में जागरूक किया।
कार्यक्रम के अगले चरण में विभिन्न प्रतियोगिताएं आयोजित हुई है जिसमें जल संरक्षण पर आधारित स्वरचित कविता पाठ, पानी पर आधारित लोकगीत गायन, जल संरक्षण पर लघु कथा, जल पर आधारित लघु फिल्म और कार्टून मैगजीन बनाने की प्रतियोगिता आदि आयोजित की गई। सभी प्रतियोगिताओं में 45 से अधिक इको क्लब की छात्राओं ने बढ़ चढ़ कर भाग लिया। निर्णायक के रूप में डॉक्टर सुब्रतो पानी वैज्ञानिक एपको, श्री संतोष श्रीवास्तव, प्रभारी वेटलैंड जल-तरंग केंद्र, श्री राम कलेश नापित, वैज्ञानिक, एपको उपस्थित रहे । कार्यक्रम में महाविद्यालय के प्राध्यापक डॉ प्रतिमा खरे, डॉ ज्योति उइके, सुश्री मनोरमा पाटीदार, डॉ श्वेता कटिहार, सुश्री वैशाली भूमरकर उपस्थित रहें, कार्यक्रम में पीयूष सोनी एवं विजय ने सहयोग प्रदान किया। इको क्लब की छात्र अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, सचिव अपर्णा चौबे, दूर्वा शर्मा, दिव्यांशी भट्ट ने संचालित किया ।डॉ श्वेता कटियार द्वारा आभार व्यक्त किया गया तथा कार्यक्रम के अंत में आद्र भूमि संरक्षण की शपथ दिलाई गई ।
Posted in: bhopal, bhopal news, desh, अन्य, देश, मध्य प्रदेश, मेरा मध्य प्रदेश, राज्य
Tags: bhopal, bhopal hindi news, bhopal khabar, bhopal khabar samachar, india, madhya pradesh, madhya pradesh . india
Leave a Reply