मध्य प्रदेश संत पुजारी संघ का..25वा स्थापना दिवस कार्यक्रम हिन्दी भवन मे शंखनाद करने के पश्चात प्रारंभ हुआ. इस स्थापना दिवस कार्यक्रम का अयोजन मध्य प्रदेश संत पुजारी संघ के अध्यक्ष पंडित नरेंद्र दीक्षित के द्वारा किया जा रहा है.
कार्यक्रम में प्रदेश भर से संत पुजारी शामिल हुए 16 संस्कार ओके पालन हेतु सभी विद्वान जनों ने अपना पक्ष रखा जिसमें 16 संस्कारों को अनिवार्य किया जाना प्राथमिकता की तौर पर था परशुराम कल्याण अध्यक्ष पंडित विष्णु राजोरिया एवं कई विद्वान ने भाग लिया. भोपाल की जिलाध्यक्ष पंडित कपिल शर्मा एवं जिला सचिव आचार्य लोकेश शर्मा द्वारा बताएगा कि अब सभी ब्राह्मण 16 संस्कार समाज में पूरेनूं देश में लागू करने के लिए संकल्प लिया एवं भोपाल जिला की नई कार्यकारिणी की घोषणा की गई
Leave a Reply