-
दुनिया
-
UNO के आह्वान पर JAYS ने मनाया विश्व आदिवासी दिवस, जल, जंगल और जमीन के प्रति जागरूक हुए आदिवासी
-
बागेश्वर सरकार की ज़िंदगी पर शोध करने पहुची न्यूजीलैंड के विश्वविद्यालय की टीम
-
Rahul Gandhi ने सीजफायर को BJP-RSS की सरेंडर की परंपरा बताया, कहा Modi करते हैं Trump की जी हुजूरी
-
ऑपरेशन सिंदूर ने बताया आतंकवादियों का छद्म युद्ध, प्रॉक्सी वॉर नहीं चलेगा, गोली चलाई जाएगी तो गोले चलाकर देंगे जवाब
-
मुंबई-दिल्ली एक्सप्रेस-वे पर कामलीला, नेताजी की महिला शिक्षक मित्र संग आशिकी का वीडियो वायरल
-
11 फरवरी को रोजगार मंत्री के आवास पर पकौड़े तलकर करेंगे भेंट
आम आदमी पार्टी की युवा शक्ति ने मंगलवार को प्रेस वार्ता कर प्रदेश की भाजपा सरकार पर बेरोजगारी और युवाओं के अवसरों के मामले में जमकर निशाना साधा। साथ ही उन्होंने बताया कि 11 फरवरी को भोपाल जिले के कार्यकर्ता पकौड़े तलकर रोजगार मंत्री राजेंद्र शुक्ला के आवास पर जाएंगे और उन्हें पकौड़े देंगे।
प्रदेश संयोजक और प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य निशांत गंगवानी ने प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए बताया कि आम आदमी पार्टी की युवा शक्ति फिलहाल पूरे प्रदेश में युवा रोजगार अधिकार आंदोलन के तहत हस्ताक्षर अभियान चला रही है। इसमें मुख्यमंत्री के नाम लिखे गए पत्र पर अब तक 40 हजार से ज्यादा छात्र हस्ताक्षर कर चुके हैं। युवा शक्ति 10 मार्च को 10 लाख से ज्यादा हस्ताक्षर पत्र मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान को देने उनके आवास पर जाएंगे। इस दौरान मांग की जाएगी कि अगर वे युवाओं की मांगें पूरी नहीं करते हैं तो उन्हें कुर्सी पर बैठने का कोई हक नहीं है।
गंगवानी ने कहा कि देश में साल 2013-14 में बेरोजगारी की दर 4.9 प्रतिशत थी, जो साल वित्त वर्ष 2015-16 में बढ़कर 5 प्रतिशत हो गई है। चालू वित्त वर्ष में यह और बढऩे की आशंका है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में बेरोजगारी के हालात और भी खराब हैं। प्रदेश की भाजपा सरकार के पास बेरोजगार युवकों के लिए न तो कोई नीति है न ही प्रदेश सरकार की नीयत है कि वह रोजगार सृजन करे।
Leave a Reply