-
दुनिया
-
बागेश्वर सरकार की ज़िंदगी पर शोध करने पहुची न्यूजीलैंड के विश्वविद्यालय की टीम
-
Rahul Gandhi ने सीजफायर को BJP-RSS की सरेंडर की परंपरा बताया, कहा Modi करते हैं Trump की जी हुजूरी
-
ऑपरेशन सिंदूर ने बताया आतंकवादियों का छद्म युद्ध, प्रॉक्सी वॉर नहीं चलेगा, गोली चलाई जाएगी तो गोले चलाकर देंगे जवाब
-
मुंबई-दिल्ली एक्सप्रेस-वे पर कामलीला, नेताजी की महिला शिक्षक मित्र संग आशिकी का वीडियो वायरल
-
शंकराचार्य अविमुक्तेश्वरानंद ने कहा आंबेडकर संविधान जलाना चाहते थे, मनुस्मृति को तो गंगाधर सहस्त्रबुद्धे ने जलाया
-
हाईकोर्ट पहुंचे फरार विधायक कटारे, FIR निरस्त करने के लिए दायर की याचिका
भोपाल के माखनलाल चतुर्वेदी पत्रकारिता विवि की छात्रा से ज्यादती और अपहरण के केस फरार कांग्रेस विधायक हेमंत कटारे हाईकोर्ट की शरण में पहुंचे हैं। कटारे ने हाईकोर्ट में दो याचिका दायर की है। याचिका में उन्होंने उन पर हुई एफआईआर को निरस्त करने की गुजारिश की है। कोर्ट ने अभी याचिका पर सुनवाई की तारीख नहीं दी हैै। ये याचिकाएं अधिवक्ता प्रियंकुश जैन ने दायर की हैं।
दुष्कर्म की एफआईआर दर्ज होने के बाद से ही कटारे फरार चल रहे हैं। पुलिस ने उन पर 10 हजार रुपए के इनाम की घोषणा भी कर रखी है। कटारे ने कोर्ट में जिन दो याचिकाओं को निरस्त करने की गुहार लगाई है। उनमें से एक छात्रा द्वारा दुष्कर्म का आरोप और दूसरा पड़िता की मां द्वारा अपरहण कर बयान दर्ज करवाना शामिल है।
कटारे पर दो एफआईआर
गौरतलब है कि पीड़ित छात्रा की ओर से दर्ज कराई गईं 2 FIR को कटारे ने चुनौती दी है। कटारे की पुनरीक्षण याचिकाओं पर हाईकोर्ट में अब अगले सप्ताह सुनवाई होगी। बता दें हेमंत कटारे ने भोपाल के दो थानों में दर्ज FIR को कटघरे में रखते हुए हाईकोर्ट में पुनरीक्षण याचिकाएं दायर की हैं। ये याचिकाएं अधिवक्ता प्रिंशु जैन ने दायर की हैं।
कटारे पर इनाम घोषित
बता दें माखनलाल यूनिवर्सिटी की छात्रा से रेप के मामले में फरार कांग्रेस विधायक हेमंत कटारे पर विशेष जांच दल (SIT) ने 16 फरवरी को 10,000 रुपए का इनाम घोषित किया है। इसके साथ ही इस मामले में कटारे को ब्लैकमेल करने वाले आरोपी विक्रमजीत की गिरफ्तारी पर भी 10,000 का इनाम घोषित किया गया है।
यह है मामला
23-24 जनवरी के दौरान युवती ने एक वीडियो शेयर किया था। इसमें युवती ने हेमंत कटारे को एक रेपिस्ट बताया था। लड़की ने वीडियो में कहा था, ‘अटेर विधायक हेमंत कटारे एक बहुत बड़ा रेपिस्ट है। उसने मेरी लाइफ बर्बाद कर दी है। मेरे उसके साथ फिजिकल रिलेशन रहे हैं और उसके पास मेरे कुछ फोटो और वीडियो है जिसके नाम पर वह मुझे ब्लैकमेल कर रहा है।’ लड़की ने दावा किया था कि उसके पास हेमंत कटारे से बातचीत की पूरी रिकॉर्डिंग और मिलने के फोटो-वीडियो सभी हैं। इन आरोपों के जवाब में हेमंत कटारे ने भी एक वीडियो शेयर कर प्रतिक्रिया दी थी।
हेमंत कटारे ने कहा था, ‘वीडियो मुझे ब्लैकमेल करने के लिए बनाया गया था। लड़की जो आरोप इस वीडियो में लगा रही है वे सब निराधार है। लड़की मुझे ब्लैकमेल करना चाहती थी और इसके बदले में उसने मुझसे 2 करोड़ की मांग की थी।’ कटारे की शिकायत पर लड़की को तुरंत गिरफ्तार कर लिया गया था। इसके बाद दो वीडियो जारी हुए थे। जिसमें पहले युवती और बाद में उसकी मां कटारे को निर्दोष बता रही थीं। हालांकि मां और बेटी दोनों ने बाद में स्पष्ट किया कि ये वीडियो कटारे ने जबरदस्ती बंदूक की नोंक पर बनवाए थे।
Leave a Reply