हमारे लोगों ने बीजेपी को हाथ में रखकर सत्ता दे दी: हजारीलाल रघुवंशी

कांग्रेस के सीनियर नेता हजारीलाल रघुवंशी की खरी खरी। हमारे लोगों ने बीजेपी को हाथ में रखकर सत्ता दे दी। मेरा झगड़ा कांग्रेस के नेताओं से इस बात को लेकर होता था BJP वालों से दोस्ती मत बढ़ाओ । अब जाकर मेरी बात समझ में आई है। मध्यप्रदेश कांग्रेस में चेहरे की आवश्यकता नहीं । कांग्रेस पार्टी अकेला चेहरा काफी।

 भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के 132 वें स्थापना दिवस पर आज राजधानी के शिवाजी नगर स्थित प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय में स्थापना दिवस मनाया गया। इस अवसर पर उपस्थित कांग्रेस पदाधिकारियों, कार्यकर्ताओं ने वंदे मातर्म, ध्वज-गीत तथा जन-गण-मन के गान के साथ पार्टी को पुनः सत्ता में वापिसी के लिए संकल्प लिया, परस्पर बधाई दी तथा मिष्ठान वितरण भी किया गया। इस अवसर पर पार्टी को सशक्त बनाने और सवर्त्र योगदान देने वाले वरिष्ठ कांग्रेसजनों सर्वश्री ओमप्रकाश सूरी, टीकाराम यादव, ब्रजकिशोर श्रीवास्तव, कबूलचंद जैन, जगनलाल झांझोट, श्रीमती रजनी तैलंग, श्रीमती रजिया सुल्तान, सुश्री इंदिरा आयंगर, जे.एस. पुरी, जंगबहादुर सिंह, मानसिंह पटेल, भोजराज पाटीदार, कमल सिंह, घीसीलाल पाटीदार तथा शांताराम पटेल आदि का पार्टी द्वारा शॉल-श्रीफल से सम्मान किया गया। मप्र विधानसभा में उपाध्यक्ष, पूर्व मंत्री एवं वरिष्ठ कांग्रेस नेता श्री राजेन्द्रसिंह ने कांग्रेस के स्थापना दिवस पर कांग्रेसजनों को संबोधित करते हुए कहा कि हमारी पार्टी राष्ट्रीय स्तर पर सबसे पुरानी पार्टी है, जिसने हजारों लोगों की कुर्बानी दी है और देश को आजादी दिलायी है। हमें अपनी ताकत पहचानना होगा, आम नागरिकों के सपने और उनकी आजादी छीनने जैसे तुगलकी फरमान जारी करने वाले इन अवसरवादियों को सबक सिखाने के लिए अब जतना पूरी तरह मन बना चुकी है, बस हमें उनके आगे आकर खड़ा होना होगा। उन्होंने कहा कि देश/ प्रदेश में काबिज भाजपा सरकार की वर्तमान स्थिति से जनता का मोह भंग हो चुका है, जनता उनके झांसे और लफ्फाजी को पूरी तरह समझ चुकी है, वह परिवर्तन चाहती है, किन्तु जरूरत उनको हौसला देने और मनोबल बढ़ाने की है, निचले स्तर तक जनता के बीच जाना हमारी पहली प्राथमिकता होना चाहिए। पूर्व मंत्री, वरिष्ठ कांग्रेस नेता श्री हजारी लाल रघुवंशी ने अपने कटु अनुभवों को साझा करते हुए पार्टी की विरासत और आजादी दिलाने वाले राष्ट्रीय नेताओं के योगदान को कांग्रेसजनों के समक्ष व्यंग्यात्मक तरीके से प्रस्तुत कर उत्साहित किया तथा एकजुटता का आव्हान किया। प्रदेश कांग्रेस के संगठन प्रभारी महामंत्री चंद्रिका प्रसाद द्विवेदी ने कांग्रेस स्थापना दिवस के अवसर पर संबोधित करते हुए कहा कि जिस पार्टी का 132 साल पुराना इतिहास आज फिरकापरस्त ताकते मिटा देना चाहती हैं, हमें उन फासीवादी ताकतों से संघर्ष करना होगा, 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Khabar News | MP Breaking News | MP Khel Samachar | Latest News in Hindi Bhopal | Bhopal News In Hindi | Bhopal News Headlines | Bhopal Breaking News | Bhopal Khel Samachar | MP News Today