स्वच्छता एवं आंगनबाड़ी गतिविधियों की ब्राँड एम्बेसेडर बनी काशीबाई

ग्राम जगतपुर उमरिया जिला कटनी की आंगनबाड़ी कार्यकर्ता काशीबाई प्रदेश की 88 हजार से अधिक आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं के लिये मिसाल बन गई है। काशीबाई के प्रयासों से ग्राम जगतपुर उमरिया में कुपोषित बच्चों की संख्या शून्य हो गई है। गाँव की गर्भवती महिलाओं को जाँच के लिए आंगनबाड़ी केन्द्र लेकर आना, अच्छा पोषण आहार लेने के लिए प्रेरित करना और समय-समय पर उचित सलाह देना काशीबाई का रोज का काम है।

काशीबाई ने अपने गाँव में बच्चों का शत-प्रतिशत टीकाकरण करवाया है। अब गाँव में संस्थागत प्रसव की अच्छी व्यवस्था भी हो गई है। काशीबाई ने अपने गाँव में महिलाओं को प्रेरित कर 80 घरों में शौचालय बनवाये हैं। गाँव के 15 हैडपंपों के पास पंचायत के सहयोग से सोख्ता गढ्ढों का निर्माण करवाया है। इस आंगनबाड़ी कार्यकर्ता ने अपने पूरे गाँव के बच्चों और महिलाओं को मुख्यमंत्री नेतृत्व सामुदायिक विकास क्षमता, पल्स पोलियो अभियान, आंगनबाड़ी चलो अभियान, हौसलों की उड़ान, स्तनपान सप्ताह, पोषण आहार सप्ताह, बाल-चौपाल आदि कार्यक्रमों से लाभान्वित भी करवाया है। आंगनबाड़ी कार्यकर्ता काशीबाई को कर्तव्य के प्रति समर्पण, सेवा और त्याग के जज्बे के कारण आईसीडीसीएस योजना में भारत सरकार ने पुरस्कृत किया है। काशीबाई को यह पुरस्कार केन्द्रीय मंत्री श्रीमती मेनका गाँधी ने स्वयं प्रदान किया। ग्राम जगतपुर उमरिया में परिवर्तन और विकास की गतिविधियों से प्रभावित होकर जिला प्रशासन ने काशीबाई को आंगनबाड़ी की गतिविधियों के प्रचार-प्रसार के लिये जिले का ब्रांड एम्बेसेडर बनाया है।अब काशीबाई अपने गाँव के साथ-साथ जिले के अन्य गॉंवों में भी जाती है, वहाँ ग्रामवासियों और रोजगार सहायकों, स्वच्छता प्रेरकों तथा सचिवों को प्रेरित करती है। महिलाओं को स्वच्छता और बाल शिक्षा के लिये प्रोत्साहित भी करती है।

Khabar News | MP Breaking News | MP Khel Samachar | Latest News in Hindi Bhopal | Bhopal News In Hindi | Bhopal News Headlines | Bhopal Breaking News | Bhopal Khel Samachar | MP News Today