स्टेट बार चेयरमैन उपाध्याय ने कहा मैं वकीलों के लिए लड़ता रहूंगा

मध्यप्रदेश के वकीलों की सुरक्षा और सुविधाएं आदि अधिकार दिलाने के लिए मै सदैव तत्पर हूं। शुक्रवार को राजधानी पहुंचे मप्र स्टेट बार कौंसिल के नवनिर्वाचित  चेयरमैन   शिवेंद्र उपाध्याय ने जिला बार में वकीलों को संवोधित करते हुए यह बात कही।
उपाध्याय ने इस अवसर वकीलों के लिए कई कल्याणकारी कदम उठाए जाने का ऐलान किया। उपाध्याय के  चेयरमैन  निर्वाचित  होने के  बाद पहली बार राजधानी  आगमन पर  मप्र स्टेट बार कौंसिल के   सचिव मो.मेहबूब अंसारी के  नेतृत्व  में वकीलों   ने उनका स्वागत  किया। कार्यक्रम में जिला बार एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष एडवोकेट टीपी विश्वकर्मा सहित एडवोकेट सपना  चौधरी , रवीन्द्र स्थापक ( रवि पण्डित ),जिविसेप्रा के मीडिया प्रभारी खालिद हफीज, प्रियनाथ पाठक,नरेन्द्र शर्मा, रियाज उद्दीन , रियाज हसन,घनश्याम सोनी,संतोष सिमरोलिया , जितेंद्र सोलंकी, इमरान बेग नवाब,  मयूर चालीसगांवकर , वीरेंद्र श्रीवास्तव , गोपाल सराठे, सहित सैकड़ों वकील उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Khabar News | MP Breaking News | MP Khel Samachar | Latest News in Hindi Bhopal | Bhopal News In Hindi | Bhopal News Headlines | Bhopal Breaking News | Bhopal Khel Samachar | MP News Today