सोनी एंटरटेनमेंट टीवी पर मनोरंजक शो आते रहे हैं जिनको परिवार के साथ मिलकर महिला-पुरुष-बच्चे एकसाथ बैठकर देखकर मनोरंजन करते हैं। इस कड़ी में अब एक और दबंग युवती का शो सोनी लाने जा रहा है। इस शो दबंगी- मुलगी आई रे आई का प्रोमो लांच किया गया। पढ़िये रिपोर्ट।
सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविजन अपनी ताजातरीन फिक्शन पेशकश, दबंगी – मुलगी आई रे आई में दर्शकों को साहसी और निडर आर्या से मिलाने के लिए तैयार है। इस हाई-ऑक्टेन एक्शन ड्रामा के प्रोमो में आर्या दबंगी चुनौतियों का सामना करती और अपने पिता से मिलने का इंतजार करती नज़र आती है। लेकिन वो नहीं जानती कि वो अनैतिक और रहस्यमय सत्या की बेटी है – एक ऐसा सच जो उसकी मां छाया कभी नहीं चाहती कि आर्या को इसका पता चले।
आमिर दलवी, साई देवधर, माही भद्रा का शानदार अभिनय
दबंगी- मुलगी आई रे आई की मनोरंजक कहानी को साकार करने वाली प्रतिभाशाली स्टार कास्ट में शामिल प्रसिद्ध एक्टर्स में सत्या के रोल में आमिर दलवी, छाया के रोल में साई देवधर, और आर्या दबंगी के रोल में लिटिल वंडर माही भद्रा है।
साहसी लड़की छिपे रहस्य-रिश्तों को जानने को उत्सुक
‘दबंगी तेवर है जिसका अंदाज, नहीं जानती है वो खुद अपनी ज़िंदगी का राज़’। यह बात दर्शकों को इस साहसी लड़की और उसके छुपे रहस्यों और उलझे रिश्तों वाली दुनिया के बारे में और ज्यादा जानने के लिए उत्सुक करती है, क्योंकि जब उसे यह सच पता चलेगा तो उसकी ज़िंदगी बदल जाएगी। ‘दबंगी – मुलगी आई रे आई’, जल्द आ रही है सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविजन पर।
प्रोमो यहां देखें: https://www.instagram.com/reel/Cxuz0sIrwtm/?utm_source=ig_web_copy_link&igshid=MzRlODBiNWFlZA==
Leave a Reply