सुपरविज़न चार्जेस कम करेगा हाउसिंग बोर्ड

मध्यप्रदेश गृह निर्माण एवं अधोसंरचना विकास मण्डल (म.प्र. हाउसिंग बोर्ड) की प्रदेश में निर्माणाधीन आवासीय परियोजना में मण्डल को मिलने वाले सुपरविज़न चार्जेस कम किये जाएंगे ताकि लोगों को सस्ते आवास सुलभ कराये जा सकें। सुपरविज़न चार्जेस को कम करने के लिये मण्डल द्वारा शीघ्र ही स्पष्ट आदेश जारी किये जाएंगे। शुक्रवार को संचालक मण्डल की बैठक में सर्व-सम्मति से यह निर्णय लिया गया। मण्डल अध्यक्ष श्री कृष्णमुरारी मोघे की अध्यक्षता में सम्पन्न इस बैठक में नगरीय विकास विभाग, लोक निर्माण विभाग, वित्त विभाग, हुडको और टाउन एण्ड कन्ट्री प्लानिंग विभाग के प्रतिनिधियों ने भाग लिया। संचालक मण्डल के सचिव एवं मण्डल के आयुक्त श्री रवीन्द्र सिंह ने बैठक की कार्यवाही का संचालन किया। बैठक में संचालक मण्डल ने इंदौर में 180 आवासीय प्रकोष्ठ एवं शॉपिंग कॉम्पलेक्स निर्माण के बहु-प्रतीक्षित प्रोजेक्ट को मंजूरी दी। करीब 70 करोड़ रुपये लागत का यह प्रोजेक्ट आगामी 36 महीनों में पूरा होगा। बैठक में बताया गया कि प्रोजेक्ट का निर्माण कार्य इसी माह से प्रारम्भ किया जा रहा है। इस अवसर पर प्रधानमंत्री आवास योजना में मण्डल की भागीदारी सुनिश्चित करने के प्रस्ताव को मंजूरी दी गई। एक अन्य निर्णय के अंतर्गत मण्डल अब अपनी सम्पत्तियों के नामान्तरण शुल्क को कम करने का भी प्रयास करेगा। संचालक मण्डल ने भोपाल स्थित अर्जुन फिटनेस क्लब को और अधिक जनोपयोगी तथा सुविधाजनक बनाने के लिये इसके रिन्युवेशन की कार्य-योजना को भी मंजूरी प्रदान की।

Khabar News | MP Breaking News | MP Khel Samachar | Latest News in Hindi Bhopal | Bhopal News In Hindi | Bhopal News Headlines | Bhopal Breaking News | Bhopal Khel Samachar | MP News Today