-
दुनिया
-
UNO के आह्वान पर JAYS ने मनाया विश्व आदिवासी दिवस, जल, जंगल और जमीन के प्रति जागरूक हुए आदिवासी
-
बागेश्वर सरकार की ज़िंदगी पर शोध करने पहुची न्यूजीलैंड के विश्वविद्यालय की टीम
-
Rahul Gandhi ने सीजफायर को BJP-RSS की सरेंडर की परंपरा बताया, कहा Modi करते हैं Trump की जी हुजूरी
-
ऑपरेशन सिंदूर ने बताया आतंकवादियों का छद्म युद्ध, प्रॉक्सी वॉर नहीं चलेगा, गोली चलाई जाएगी तो गोले चलाकर देंगे जवाब
-
मुंबई-दिल्ली एक्सप्रेस-वे पर कामलीला, नेताजी की महिला शिक्षक मित्र संग आशिकी का वीडियो वायरल
-
बंसल कंस्ट्रक्शन के दो डायरेक्टर-दो कर्मचारियों पर NHAI को 20 लाख की रिश्वत का मामला, CBI ने पकड़ा

सीबीआई ने एनएचएआई के दो अधिकारियों सहित छह लोगों को रिश्वत के मामले में गिरफ्तार किया है, जिनमें से एनएचएआई का एक महाप्रबंधक परियोजना निदेशक, पीआईयू, नागपुर है और दूसरा उप महाप्रबंधक परियोजना निदेशक, एनएचएआई हरदा (एमपी) शामिल है। इनके अलावा प्रायवेट कंस्ट्रक्शन कंपनी के दो निदेशक, दो कर्मचारी भी गिरफ्तार किए गए हैं। उक्त सभी को 20 लाख रुपये की रिश्वतखोरी से जुड़े मामले में गिरफ्तार किया गया है। अब तक रिश्वत की रकम सहित लगभग 1.10 करोड़ रुपये की नकद बरामदगी की गई है। पढ़िये रिपोर्ट।
सीबीआई ने भोपाल स्थित एक निजी कंपनी मेसर्स बंसल कंस्ट्रक्शन वर्क्स प्रा.लिमि. के चार लोक सेवकों, जिन में कंपनी के निदेशक और कर्मचारियों सहितआई के दो अधिकारियों अरविंद काले, महाप्रबंधक एवं परियोजना निदेशक, एनएचएआई, पीआईयू, नागपुर व ब्रिजेश कुमार साहू, उप महाप्रबंधक एवं परियोजना निदेशक, एनएचएआई हरदा, मप्र सहित पांच व्यक्तियों व अन्य लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। प्रायवेट कंपनी मेसर्स बंसल कंस्ट्रक्शन वर्क्स प्राइवेट लिमिटेड के निदेशकों अनिल बंसल और श्री कुणाल बंसल, कर्मचारियों सी कृष्णा (रिश्वत देने वाला) और छतर सिंह लोधी पर यह मामला दर्ज किया है। इसमें आरोप लगाया गया है कि भोपाल स्थित निजी कंपनी के निदेशक विभिन्न लोगों को रिश्वत दे रहे हैं। भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचएआई) द्वारा प्रदान की गई विभिन्न सड़क परियोजनाओं में पूर्णता प्रमाण पत्र जारी करने, बिलों पर कार्यवाही करने, आवंटित कार्यों की सुचारू प्रगति आदि के बदले में एनएचएआई के लोकसेवकों क अपने कर्मचारियों के माध्यम से रिश्वत पहुंचाते रहे हैं।
नागपुर व मध्य प्रदेश में रिश्वत पहुंचाने के आरोप
यह भी आरोप है कि उक्त निजी कंपनी के कर्मचारी नागपुर और मध्य प्रदेश के विभिन्न स्थानों पर लोक सेवकों को रिश्वत पहुंचाते हैं। प्रोजेक्ट आउटर रिंग के लिए उपरोक्त कंपनी का एक कर्मचारी लंबित बिलों पर कार्यवाही और पूर्णा प्रमाण पत्र जारी करने सहि लंबित मामलों को निपटाने के लिए महाप्रबंधक व परियोजना निदेश, एनएचएआई, पीआईयू नागपुर के साथ नियमित संपर्क में रहता है। सीबीआई को 15 लाख रुपए की रिश्वत की राशि उक्त महाप्रबंधक व परियोजना निदेशक, एनएचएआई,पीआईयू नागपुर को पहुंचाई जाने की संभावना थी। सीबीआई ने जाल बिछाकर उक्त निजी कंपनी के कर्मचारी द्वारा एनएचएआई के महाप्रबंधक व प्रोजेक्ट मैनेजर को 20 लाख रुपए की रिश्वत देने के बाद दोनों को पकड़ लिया है।
नागपुर, भोपाल, हरदा में तलाशी जारी
आरोपियों के नागपुर, भोपाल और हरदा सहित विभिन्न कार्यालयों और आवासों पर तलाशी ली जा रही है। तलाशी के दौरान अन्य आपत्तिजनक दस्तावेजों, डिजिटल उपकरणों आदि के साथ अब तक ट्रैप मनी सहित 1.10 रुपये (लगभग) नकद बरामद/जब्त किए गए हैं। आगे की जांच जारी है।
Posted in: bhopal news, Uncategorized, अन्य, देश, मध्य प्रदेश, मेरा मध्य प्रदेश, राज्य
Tags: bhopal, bhopal hindi news, bhopal khabar, bhopal khabar samachar, crime, india, madhya pradesh, madhya pradesh . india, police
Leave a Reply