सिंधिया के शिवपुरी से चुनाव नहीं लड़ने पर कांग्रेस ने बदली रणनीति, केपी की वापसी, रघुवंशी को टिकट

मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस में शिवपुरी सीट को लेकर भाजपा से कांग्रेस में आए विधायक वीरेंद्र रघुवंशी को टिकट नहीं मिलने के बाद कमलनाथ का दिग्विजय-जयवर्धन सिंह के कपड़े फाड़ने के बयानों का पटाक्षेप होने वाला है। केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के शिवपुरी से चुनाव मैदान में नहीं उतरने के बाद कांग्रेस नेताओं के बीच चल रहा शीतयुद्ध केपी सिंह की पिछोर वापसी व रघुवंशी को शिवपुरी से टिकट मिलने के संकेतों के बाद समाप्त होने की संभावना दिखाई दे रही है। पढ़िये रिपोर्ट।

मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस द्वारा शिवपुरी में पिछोर के विधायक कप सिंह को विधायक प्रत्याशी बनाया गया था, इसके पीछे कांग्रेस की रणनीति थी कि भाजपा से केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया शिवपुरी से चुनाव मैदान में उतरेंगे तो उन्हें कांग्रेस की ओर से अच्छी टक्कर दी जाए. इस कारण भाजपा से कांग्रेस में आए विधायक वीरेंद्र रघुवंशी का टिकट कट गया था और रघुवंशी की टिकट कटने के बाद दिग्विजय सिंह कमलनाथ के बीच कपड़े फाड़ने की बयान बाजी से टिकट वितरण में चल रही कि पाकिस्तान सामने आ गई थी. मगर भाजपा ने कांग्रेस की रणनीति भागते हुए केंद्रीय मंत्री सिंधिया की जगह शिवपुरी से देवेंद्र जैन को टिकट दिया और अब कांग्रेस अपनी रणनीति बदलने जा रही है यह संकेत दिग्विजय सिंह ने पत्रकारों से चर्चा के दौरान दिए हैं. गौरतलब है कि शिवपुरी से सिंधिया की बुआ यशोधरा राजे सिंधिया ने चुनाव नहीं लड़ने का ऐलान किया था और उसके बाद यहां कयास लगाया जा रहे थे कि सिंधिया उनकी जगह शिवपुरी से चुनाव मैदान में उतारे जा सकते हैं और कांग्रेस ने इसी रणनीति के तहत उन्हें टक्कर देने के लिए केपी सिंह को पिछोर से शिवपुरी शिफ्ट किया था.

केपी सिंह की पिछोर वापसी की संभावना

कांग्रेस ने सिंधिया के खिलाफ केपी सिंह को शिवपुरी से उतर कर जो फैसला दिया था अब उससे पीछे हटती नजर आ रही है क्योंकि सिंधिया आप शिवपुरी से चुनाव नहीं लड़ रहे हैं. पिछोर में केपी सिंह की वापसी हो सकती है यह उन्होंने कल शिवपुरी में स्वयं संकेत दिए थे और आज दिव्या सिंह ने भी इस तरह के संकेत दिए हैं. और शिवपुरी से भाजपा से आए विधायक वीरेंद्र रघुवंशी को टिकट मिल सकता है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Khabar News | MP Breaking News | MP Khel Samachar | Latest News in Hindi Bhopal | Bhopal News In Hindi | Bhopal News Headlines | Bhopal Breaking News | Bhopal Khel Samachar | MP News Today