श्रीकृष्ण जन्माष्टमी में CM शिवराज ने पेश किए कृष्ण भक्ति गीत, मटकी फोड़ प्रतियोगिताएं हुईं
Friday, 8 September 2023 12:51 AM adminNo comments
भोपाल में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के अवसर मुख्यमंत्री निवास में रात को कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने गायकों के साथ सुर में सुर मिलाकर गानों की प्रस्तुतियां दीं। वहीं, जन्माष्टमी पर राजनीति भी खूब दिखाई।
मुख्यमंत्री निवास में रात को श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के अवसर कार्यक्रम आयोजित किया, जिसमें मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने गायकों के साथ सुर में सुर मिलाकर गानों की प्रस्तुतियां दीं।एक तरफ जहां कांग्रेस के एक विधानसभा क्षेत्र से विधायक पीसी शर्मा ने अभिनेता गोविंदा को मटकी फोड़ प्रतियोगिता में बुलाकर भीड़ जुटाई तो उनकी ही सीट से दावेदारी कर रहे कांग्रेस के एक अन्य नेता ने एक लाख एक हजार रुपए की मटकी फोड़ प्रतियोगिता आयोजित कर दी। सुनिये सीएम चौहान का गायकी का अंदाज और देखिये कांग्रेस नेताओं की मटकी फोड़ प्रतियोगिता के दृश्य।
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा है कि सनातन संस्कृति के 16 संस्कारों में पाणिग्रहण संस्कार का विशेष महत्व है। यह संस्कार ही परिवार परंपरा की निरंतरता का आधार बनता है। पाणिग्रहण संस्कार का संत - 28/12/2025
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने भाजपा के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष, श्रद्धेय कुशाभाऊ ठाकरे की पुण्यतिथि पर सादर श्रद्धांजलि अर्पित की। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि नैतिकता, आदर्श व सिद्धांतों के - 28/12/2025
राज्य निर्वाचन आयुक्त श्री मनोज श्रीवास्तव ने बताया है कि नगरीय निकाय एवं पंचायत उप निर्वाचन की सभी तैयारियां पूर्ण कर ली गई हैं। उप निर्वाचन के लिए मतदान 29 दिसंबर को होगा। सचिन राज्य निर्वा - 28/12/2025
पिछड़ा वर्ग एवं अल्पसंख्यक कल्याण राज्यमंत्री ( स्वतंत्र प्रभार) श्रीमती कृष्णा गौर ने रविवार को आनंद नगर स्थित मिल्खा सिंह मैदान में प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के मन की बात कार्यक्रम का - 28/12/2025
Leave a Reply