मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने गांधी परिवार और कमलनाथ पर हमला बोला। कहा कि गांधी परिवार ने पहले सभी को ठगा था लेकिन अभी गांधी परिवार को कमलनाथ ठग रहे हैं। कई घोषणाएं करके बैठने के बाद प्रियंका गांधी से एक और घोषणा करने पर जोर देकर उनसे झूठ बुलवाया गया।पढ़िये रिपोर्ट।
चौहान ने मीडिया से चर्चा में प्रियंका गांधी की गुरुवार को सभा में घोषणाओं पर तंज कसा। उन्होंने कहा कि प्रियंका का भाषण समाप्त होने के बाद उन्हें रोककर घोषणाएं देकर उनसे बुलवाई गईं। उन्हें लिखकर घोषणाएं दी गईं और बार-बार टोककर उन्हें घोषणा को संशोधित कराया गया। चौहान ने स्कूल के छात्रों को लेकर जो घोषणा बुलवाई गई, उसमें प्रियंका गांधी से झूठ बुलवाया गया है। छात्रों को हर साल बुलवाया और फिर संशोधन में हर महीने कहवाया गया। इसी तरह का झूठ पिछली बार कर्ज माफी पर राहुल गांधी से झूठ बुलवाया गया और दस दिन में मुख्यमंत्री बदलवाने का वादा किया गया। मुख्यमंत्री ने कहा कि वोट के लिए कांग्रेस नेता झूठ बुलवाने की आदत है और राहुल गांधी से कहवाया व अभी प्रियंका को जोर देकर बुलवाया गया। कन्फ्यूज करके वोट लेने की राजनीति की जा रही है। मगर कांग्रेस को यह पता होना चाहिए कि जनता सबकुछ जानती है।
Leave a Reply