केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के परिवारवाद की परिभाषा को परिभाषित करने के बाद अब मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव में यहां के नेता पुत्र और पुत्री टिकिटार्थियों की रेस में शामिल होने लगे हैं। ऐसे नेता पुत्र-पुत्री में मंत्रियों या पूर्व मंत्रियों के घर-परिवार के ज्यादा सदस्य हैं। पढ़िये रिपोर्ट।
परिवारवाद पर भाजपा कांग्रेस व अन्य राजनीतिक दलों को घेरती है लेकिन पार्टी की नजर में परिवारवाद की परिभाषा चुनावी टिकिट या सांसद-विधायकी नहीं बल्कि पार्टी को चलाने, सांसद-विधायक बनने वाले एक ही परिवार के सदस्यों से है। राजनीति में परिवारवाद की इस परिभाषा को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने परिभाषित करते हुए उपरोक्त बात शिवराज सरकार के रिपोर्टकार्ड को पेश करते हुए कही थी। यानी लोकसभा-विधानसभा चुनाव में नेता पुत्र या पुत्री के टिकट को लेकर रास्ता साफ हो गया है। मंत्रियों के परिवारजन को लाभ मिलने की संभावना भाजपा के वरिष्ठ मंत्रियों गोपाल भार्गव, नरोत्तम मिश्रा, गौरीशंकर बिसेन के पुत्र और पुत्री परिवारवाद की इस परिभाषा से लाभ मिलने की संभावना है। गोपाल भार्गव के पुत्र अभिषेक, नरोत्तम मिश्रा के पुत्र सुकुर्ण और हाल ही में मंत्री बनाए गए गौरीशंकर बिसेन की पुत्री मौसमी की राजनीति में रुचि और उनके क्षेत्र में सक्रियता को देखते हुए विधानसभा चुनाव में उतरने के पूर्व के प्रयासों में तेजी आ सकती है। पूर्व मंत्री व अन्य नेताओं के पुत्र भी आ सकते हैं आगे लोकसभा की पूर्व अध्यक्ष सुमित्रा महाजन के पुत्र मंदार, पूर्व वित्त मंत्री जयंत मलैया के पुत्र सिद्धार्थ और पूर्व वन मंत्री डॉ. गौरीशंकर शेजवार के पुत्र मुदित भी इस रेस का हिस्सा बन सकते हैं। गौरतलब है कि पिछले विधानसभा चुनाव में मंदार महाजन तो दमोह उपचुनाव में सिद्धार्थ मलैया को टिकिट नहीं मिल सका था। पुत्र को टिकिट नहीं मिलने के बाद जयंत-सिद्धार्थ शांत बैठ गए थे और पार्टी चुनाव हार गई थी तो उनके खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई भी हुई थी। नेता पुत्रों की रुचि राजनीति में मगर अभी टिकिट से दूर वैसे भाजपा में कई और नेताओं के परिवार के सदस्य राजनीति में रुचि दिखा रहे हैं और अपने समाजों की गतिविधियों तथा क्षेत्रीय सामाजिक-खेलकूद की गतिविधियों में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेते रहते हैं। इनमें मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के पुत्र से लेकर मंत्री गोविंद सिंह राजपूत, पूर्व मंत्री रामपाल सिंह के परिवार के सदस्य शामिल हैं। आगे जाकर इन लोगों को नेतागण चुनावी राजनीति में उतारकर खुद दूसरी भूमिका में जा सकते हैं।
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने बुधवार को नई दिल्ली में केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री श्री जेपी नड्डा से भेंट की। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री श्री नड्डा से मध्यप्रदेश में पीपीपी - 03/12/2025
मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी मध्यप्रदेश श्री संजीव कुमार झा ने बताया कि प्रदेश में गणना पत्रकों के डिजिटाइजेशन का कार्य तेज गति से जारी है।अभी तक मध्यप्रदेश में लगभग 5करोड़ 57लाख गणना पत्रकों का ड - 03/12/2025
भोपाल गैस त्रासदी की 41वीं बरसी पर भोपाल में बुधवार को गैस राहत मंत्री डॉ. कुंवर विजय शाह की उपस्थिति में आयोजित सर्वधर्म प्रार्थना सभा में दिवंगत गैस पीड़ितों को श्रद्धांजलि दी गई। विभिन्न धर - 03/12/2025
Leave a Reply