विनम्र रहें लेकिन साथ में दृढ़ भी रहें – राज्य निर्वाचन आयुक्त

राज्य निर्वाचन आयुक्त श्री आर. परशुराम ने कहा कि कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी निर्वाचन प्रक्रिया पूरी पारदर्शिता से करवाएं। उन्होंने कहा कि अधिकारी विनम्र रहें लेकिन साथ में दृढ़ भी रहें। निर्देशों के पालन में कोताही बरतने पर सख्त कार्यवाही की जाएगी। श्री परशुराम ने यह निर्देश जनवरी माह में प्रस्तावित नगरीय निकाय निर्वाचन से संबंधित जिलों के कलेक्टर, एस.पी. एवं अन्य अधिकारियों की बैठक में दिये। श्री परशुराम ने कहा कि छोटे से छोटा चुनाव भी उतना ही महत्वपूर्ण है जितने लोकसभा और विधानसभा के चुनाव हैं। किसी भी सूरत में इन्हें कम नहीं आँकें। आदर्श आचरण संहिता का कड़ाई से पालन करवाएं। यह केन्द्रीय कर्मचारियों पर भी लागू होगी। पेड-न्यूज से संबंधित खबरों की मॉनीटरिंग नियमित रूप से करें। दिव्यांगों के लिये मतदान-केन्द्रों में रेम्प बनवाएं और व्हील-चेयर की व्यवस्था करें। निर्वाचन व्यय की जानकारी पोर्टल पर अपलोड करवाएं। क्रिटिकल पोलिंग स्टेशनों में मतदान की वीडियोग्राफी करवाएं। सभी मतदाताओं को मतदाता पर्ची बीएलओ के माध्यम से बंटवाएं। चुनावी सभा के लिये समान रूप से सभी दलों को अनुमति दी जाए।ऑनलाइन फार्म भरने की सुविधाश्री परशुराम ने बताया कि अभ्यर्थियों को नाम निर्देशन-पत्र ऑनलाइन भरने की भी सुविधा दी गई है। उन्होंने कहा कि इस संबंध में व्यापक-स्तर पर प्रशिक्षण दिलवाकर अधिक से अधिक फार्म ऑनलाइन भरवाने के लिये प्रोत्साहित करें।उप सचिव श्री दीपक शर्मा ने ऑनलाइन फार्म भरने और ईव्हीएम रेण्डमाइजेशन के बारे में विस्तार से बताया। बैठक में ही ऑनलाइन फार्म भरकर प्रक्रिया के बारे में जानकारी दी गई। उप सचिव श्री गिरीश शर्मा ने मोबाइल एप और सेंस के बारे में विस्तार से बताया।धार जिले के 9, बड़वानी के 7, खण्डवा, गुना, शिवपुरी, अनूपपुर में एक-एक नगरीय निकाय में आम निर्वाचन प्रस्तावित है। इसके साथ ही भिण्ड जिले के अकोड़ा, देवास जिले के करनावद और राजगढ़ जिले की खिलचीपुर नगर परिषद में अध्यक्ष को पद से वापस बुलाने एवं रीवा जिले की नगर परिषद सेमरिया में अध्यक्ष पद का उप निर्वाचन भी प्रस्तावित है।बैठक में सचिव राज्य निर्वाचन आयोग श्रीमती सुनीता त्रिपाठी, संबंधित जिलों के कलेक्टर, एस.पी. और उप जिला निर्वाचन अधिकारी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Khabar News | MP Breaking News | MP Khel Samachar | Latest News in Hindi Bhopal | Bhopal News In Hindi | Bhopal News Headlines | Bhopal Breaking News | Bhopal Khel Samachar | MP News Today