मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव में भाजपा और कांग्रेस के बीच जुबानी जंग तेज हो गई है। बाप-नाना-दादा तक नेता जा रहे हैं। भाजपा नेताओं द्वारा कांग्रेस के चुनावी वादों को लेकर तंज किए जा रहे हैं कि बाप का पैसा है, जो वादे करना है करें, बाद में देना तो है नहीं तो कांग्रेस शिवराज सरकार में योजनाओं में बांटी गई राशि को लेकर कह रही है कि क्या वह पैसा उनके नाना-दादा का था। पढिये रिपोर्ट।
पिछले दिनों कांग्रेस की महासचिव प्रियंका गांधी ने चुनावी सभा में पढ़ो और पढ़ाओ योजना का वचन जनता के सामने रखा जिसमें पहली से लेकर बारहवीं कक्षा क के छात्रों के लिए अलग-अलग राशि देने का वादा किया गया। कांग्रेस के इस वादे पर भाजपा नेता कई तरह से चुटकी ले रहे हैं और यहां तक कह दिया गया कि बाप का पैसा है क्या, मगर कांग्रेस की तरफ से भी पलटवार में मीडिया से जो कहा गया वह भाजपा से दो कदम आगे की बात हुई। कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ ने कहा कि जो मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने योजनाओं में रूपए बांटे क्या वह उनके नाना-दादा का था।
उच्च शिक्षा, तकनीकी शिक्षा एवं आयुष मंत्री तथा पन्ना जिले के प्रभारी मंत्री इंदर सिंह परमार ने कहा है कि विकसित भारत जी राम जी बिल गांव की समग्र विकास की बेहतर कार्ययोजना तैयार करने का आधार बन - 26/01/2026
Leave a Reply