मध्य प्रदेश के फॉरेस्ट डिपार्टमेंट में शिकारियों व वन माफिया से मिलीभगत के आरोप लगते रहे हैं लेकिन ज्यादातर मामलों में विभागीय अधिकारियों की जांच में मामलों में अपने साथियों को पाक-साफ करा दिया जाता है। इस बार विभाग के एक फॉरेस्ट गार्ड ने अपने रेंजर पर यह आरोप लगाए थे और जब उसे अपने शिकायत पर एक्शन होते नहीं दिखा तो उसने आत्महत्या करने संबंधी ऑडियो वायरल कर खुद गायब हो गया है। मगर घटना से जुड़ा एक तथ्य यह भी सामने आया है कि फॉरेस्ट गार्ड ने सागौन की लकड़ी ले जाते एक व्यक्ति मोहन लोधी को पकड़कर रुपए मांगे थे लेकिन रुपए नहीं मिलने पर उसके साथ मारपीट की गई। पढ़िये कहां का है मामला और किसने किस पर लगाए आरोप।
मध्य प्रदेश के वन विभाग में गौरझामर वन रेंजर का यह मामला है। इसमें फील्ड ऑफिसर रेंजर दीपांकर सिंह के शिकारियों के साथ मिलीभगत के आरोप लगाए गए हैं। शिकायत करने वाला और नहीं बल्कि रेंजर का अधीनस्था राहुल यादव नाम का फॉरेस्ट गार्ड है। उसने रेंजर की वरिष्ठ अधिकारियों की शिकायत की ती लेकिन जब उसे शिकायत को गंभीरता नहीं लिए जाने की जानकारी मिली तो उसने आत्महत्या करने के पहले अपना बयान ऑडियो में रिकॉर्ड कर वायरल कर दिया। अब उसके परिवार और विभाग को फॉरेस्ट गार्ड राहुल यादव नहीं मिल रहा है। वहीं दूसरी तरफ इतना सब होने के बाद भी अब तक रेंजर पर विभाग की तरफ से कोई एक्शन नहीं लिया गया है। मगर यह घटना करीब सवा महीने पहले 23 अगस्त की बताई जा रही है। तब राहुल यादव ने सिलारपुर के मोहन लोधी को सागौन की लकड़ी ले जाते हुए पकड़ा था। अवैध कटाई का आरोप लगाते हुए उससे रुपए की मांग की थी लेकिन जब उससे पैसे नहीं मिले तो राहुल ने उसके साथ डंडे से मारपीट की थी। इस घटना की मोहन लोधी ने पुलिस में एफआईआर भी कराई थी। इसके बाद ही राहुल गायब हो गया और उसका वायरल ऑडियो अब सामने आया है।
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव शनिवार को शाम 5 बजे मुख्यमंत्री निवास समत्व भवन से "स्वच्छ जल अभियान'' का शुभारंभ करेंगे। यह अभियान शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में एक साथ शुरू होगा। अभियान के शुभारंभ - 09/01/2026
ऊर्जा विभाग की महत्वपूर्ण समाधान योजना का अधिकाधिक उपभोक्ताओं, बकायादारों को लाभ दिलाने के लिए ऊर्जा मंत्री श्री प्रद्युम्न सिंह तोमर के आदेशानुसार पश्चिम क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी के अधीन 1 - 09/01/2026
माध्यमिक शिक्षा मण्डल, मध्यप्रदेश ने शिक्षा सत्र 2025–26 में आयोजित होने वाली हाईस्कूल एवं हायर सेकंडरी परीक्षाओं के लिए ऑनलाइन आवेदन/प्रविष्टि में दर्ज विषयों की त्रुटि सुधार को लेकर महत्वपूर - 09/01/2026
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के मुख्य आतिथ्य में लोक निर्माण विभाग के राज्य स्तरीय कार्यक्रम सह प्रशिक्षण सत्र का आयोजन किया गया है। कार्यक्रम विभागीय नवाचारों , डिजिटल पहल और अभियंताओं के क्षमत - 09/01/2026
सहकारिता व खेल एवं युवा कल्याण मंत्री श्री विश्वास कैलाश सांरग ने हरदा में शुक्रवार को आयोजित जिला विकास सलाहकार समिति की बैठक में कहा कि जिले में अनाज उपार्जन एवं खाद की उपलब्धता में किसानों को कोई - 09/01/2026
Leave a Reply