-
दुनिया
-
बागेश्वर सरकार की ज़िंदगी पर शोध करने पहुची न्यूजीलैंड के विश्वविद्यालय की टीम
-
Rahul Gandhi ने सीजफायर को BJP-RSS की सरेंडर की परंपरा बताया, कहा Modi करते हैं Trump की जी हुजूरी
-
ऑपरेशन सिंदूर ने बताया आतंकवादियों का छद्म युद्ध, प्रॉक्सी वॉर नहीं चलेगा, गोली चलाई जाएगी तो गोले चलाकर देंगे जवाब
-
मुंबई-दिल्ली एक्सप्रेस-वे पर कामलीला, नेताजी की महिला शिक्षक मित्र संग आशिकी का वीडियो वायरल
-
शंकराचार्य अविमुक्तेश्वरानंद ने कहा आंबेडकर संविधान जलाना चाहते थे, मनुस्मृति को तो गंगाधर सहस्त्रबुद्धे ने जलाया
-
रेंजर के खिलाफ फॉरेस्ट गार्ड के प्रताड़ना के आरोप, खुदकुशी संबंधी ऑडियो वायरल, फॉरेस्ट गार्ड पर FIR

मध्य प्रदेश के फॉरेस्ट डिपार्टमेंट में शिकारियों व वन माफिया से मिलीभगत के आरोप लगते रहे हैं लेकिन ज्यादातर मामलों में विभागीय अधिकारियों की जांच में मामलों में अपने साथियों को पाक-साफ करा दिया जाता है। इस बार विभाग के एक फॉरेस्ट गार्ड ने अपने रेंजर पर यह आरोप लगाए थे और जब उसे अपने शिकायत पर एक्शन होते नहीं दिखा तो उसने आत्महत्या करने संबंधी ऑडियो वायरल कर खुद गायब हो गया है। मगर घटना से जुड़ा एक तथ्य यह भी सामने आया है कि फॉरेस्ट गार्ड ने सागौन की लकड़ी ले जाते एक व्यक्ति मोहन लोधी को पकड़कर रुपए मांगे थे लेकिन रुपए नहीं मिलने पर उसके साथ मारपीट की गई। पढ़िये कहां का है मामला और किसने किस पर लगाए आरोप।

मध्य प्रदेश के वन विभाग में गौरझामर वन रेंजर का यह मामला है। इसमें फील्ड ऑफिसर रेंजर दीपांकर सिंह के शिकारियों के साथ मिलीभगत के आरोप लगाए गए हैं। शिकायत करने वाला और नहीं बल्कि रेंजर का अधीनस्था राहुल यादव नाम का फॉरेस्ट गार्ड है। उसने रेंजर की वरिष्ठ अधिकारियों की शिकायत की ती लेकिन जब उसे शिकायत को गंभीरता नहीं लिए जाने की जानकारी मिली तो उसने आत्महत्या करने के पहले अपना बयान ऑडियो में रिकॉर्ड कर वायरल कर दिया। अब उसके परिवार और विभाग को फॉरेस्ट गार्ड राहुल यादव नहीं मिल रहा है। वहीं दूसरी तरफ इतना सब होने के बाद भी अब तक रेंजर पर विभाग की तरफ से कोई एक्शन नहीं लिया गया है। मगर यह घटना करीब सवा महीने पहले 23 अगस्त की बताई जा रही है। तब राहुल यादव ने सिलारपुर के मोहन लोधी को सागौन की लकड़ी ले जाते हुए पकड़ा था। अवैध कटाई का आरोप लगाते हुए उससे रुपए की मांग की थी लेकिन जब उससे पैसे नहीं मिले तो राहुल ने उसके साथ डंडे से मारपीट की थी। इस घटना की मोहन लोधी ने पुलिस में एफआईआर भी कराई थी। इसके बाद ही राहुल गायब हो गया और उसका वायरल ऑडियो अब सामने आया है।
Leave a Reply