-
दुनिया
-
आमिर, सलमान के प्लेन को उड़ाने वाली MP की पायलट संभवी पाठक महाराष्ट्र के Dy CM के साथ हादसे में मृत
-
MP नगरीय विकास विभाग दागदारः दूषित पानी से बदनाम हुआ स्वच्छ Indore तो Bhopal के स्लाटर हाउस में गौ हत्या
-
साँची बौद्ध भारतीय ज्ञान अध्ययन विश्वविद्यालय में अंतरराष्ट्रीय बौद्ध विद्वान का दौरा
-
प्रतिष्ठित VIT ग्रुप के सीहोर कॉलेज में कुप्रबंधन से नाराज छात्रों का हंगामा, गाड़ियां जलाईं, तोड़फोड़…जांच कमेटी बनी
-
Buddhist Architecture में डर और साहस का दर्शनः Sanchi University में Scholars के शोधपत्रों के विचार
-
रेंजर के खिलाफ फॉरेस्ट गार्ड के प्रताड़ना के आरोप, खुदकुशी संबंधी ऑडियो वायरल, फॉरेस्ट गार्ड पर FIR
मध्य प्रदेश के फॉरेस्ट डिपार्टमेंट में शिकारियों व वन माफिया से मिलीभगत के आरोप लगते रहे हैं लेकिन ज्यादातर मामलों में विभागीय अधिकारियों की जांच में मामलों में अपने साथियों को पाक-साफ करा दिया जाता है। इस बार विभाग के एक फॉरेस्ट गार्ड ने अपने रेंजर पर यह आरोप लगाए थे और जब उसे अपने शिकायत पर एक्शन होते नहीं दिखा तो उसने आत्महत्या करने संबंधी ऑडियो वायरल कर खुद गायब हो गया है। मगर घटना से जुड़ा एक तथ्य यह भी सामने आया है कि फॉरेस्ट गार्ड ने सागौन की लकड़ी ले जाते एक व्यक्ति मोहन लोधी को पकड़कर रुपए मांगे थे लेकिन रुपए नहीं मिलने पर उसके साथ मारपीट की गई। पढ़िये कहां का है मामला और किसने किस पर लगाए आरोप।

मध्य प्रदेश के वन विभाग में गौरझामर वन रेंजर का यह मामला है। इसमें फील्ड ऑफिसर रेंजर दीपांकर सिंह के शिकारियों के साथ मिलीभगत के आरोप लगाए गए हैं। शिकायत करने वाला और नहीं बल्कि रेंजर का अधीनस्था राहुल यादव नाम का फॉरेस्ट गार्ड है। उसने रेंजर की वरिष्ठ अधिकारियों की शिकायत की ती लेकिन जब उसे शिकायत को गंभीरता नहीं लिए जाने की जानकारी मिली तो उसने आत्महत्या करने के पहले अपना बयान ऑडियो में रिकॉर्ड कर वायरल कर दिया। अब उसके परिवार और विभाग को फॉरेस्ट गार्ड राहुल यादव नहीं मिल रहा है। वहीं दूसरी तरफ इतना सब होने के बाद भी अब तक रेंजर पर विभाग की तरफ से कोई एक्शन नहीं लिया गया है। मगर यह घटना करीब सवा महीने पहले 23 अगस्त की बताई जा रही है। तब राहुल यादव ने सिलारपुर के मोहन लोधी को सागौन की लकड़ी ले जाते हुए पकड़ा था। अवैध कटाई का आरोप लगाते हुए उससे रुपए की मांग की थी लेकिन जब उससे पैसे नहीं मिले तो राहुल ने उसके साथ डंडे से मारपीट की थी। इस घटना की मोहन लोधी ने पुलिस में एफआईआर भी कराई थी। इसके बाद ही राहुल गायब हो गया और उसका वायरल ऑडियो अब सामने आया है।




Leave a Reply