मध्य प्रदेश भाजपा में एकबार फिर एक तीर से दो निशाने किए गए हैं जो पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती और केंद्रीय मंत्री प्रहलाद पटेल को साधते हुए किए गए हैं। राजनीतिक गलियारों में चर्चा है उमा-प्रहलाद के बीच रिश्तों में अंतर पैदा करने के लिए राहुल लोधी को मंत्री बनाया गया और इसका आभास राजभवन में मंत्रियों के शपथग्रहण के बाद से पटेल बंधु के प्रवास की सूचना नहीं होने से लगाया जा रहा है। भाजपा की तरह कांग्रेस में दूसरी लाइन के नेताओं को ऊपर लाने की जगह उन्हें अपना प्रतिस्पर्धी मानकर साइड लाइन करने की राजनीति देखने को मिलती रहती है। पढ़िये मंत्रिमंडल विस्तार से एक तीर से दो निशाने की रिपोर्ट।
मध्य प्रदेश में भाजपा और कांग्रेस में सेकंड लाइन को तैयार करने की जगह उसकी सीढ़ियां हटाकर गिराने का काम पिछले कुछ दशकों से जारी है। जिस तरह कांग्रेस में सेकंड लाइन के नेताओं अजय सिंह, अरुण यादव, जीतू पटवारी, उमंग सिंगार के साथ हो रहा है, वही क्रम सुव्यवस्थित संगठनात्मक ढांचे वाली पार्टी कही जाने वाली भाजपा में भी कुछ सालों से हो रहा है। सेकंड लाइन के नेताओं में कैलाश विजयवर्गीय, प्रहलाद पटेल, नरोत्तम मिश्रा के नाम लिए जाते हैं मगर इनके एक कदम आगे बढ़ते हुए उन्हें दो कदम पीछे करने का सिलसिला किसी न किसी बहाने किया जाता रहा है। इस बार निशाने पर प्रहलाद पटेल को लिया गया है। उमा को साधकर प्रहलाद पर निशाना हाल ही में मंत्रिमंडल विस्तार में एक बार के विधायक राहुल लोधी को मंत्री बनाया गया है जबकि उनसे वरिष्ठ विधायक भी भाजपा के पास थे। राहुल को मंत्री बनाने के पीछे पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती को साधना माना जा रहा है क्योंकि भारती सरकार को किसी न किसी बहाने समय समय पर घेरती रहती हैं। राहुल को मंत्री बनाकर सरकार ने न केवल भारती को खुश करने की कोशिश की बल्कि उनके विश्वस्त साथी प्रहलाद पर भी निशाना साधा क्योंकि प्रहलाद पटेल के अनुज जालम सिंह भाजपा के सीनियर विधायक हैं और वे मंत्री बनाए जाने की आस लगाए बैठे थे। प्रहलाद पर कुछ समय में दूसरी चोट मध्य प्रदेश में दूसरी लाइन के भाजपा नेता प्रहलाद पटेल पर कुछ समय के भीतर दूसरी बार चोट की गई है। कुछ महीने पहले जब प्रदेश अध्यक्ष बदले जाने की हवा चली थी तो उनके समर्थक को फंसाकर पुलिस कार्रवाई में उन्हें घेरने की कोशिश की गई थी। तब प्रहलाद पटेल ने अपने तीखे तेवर दिखाते हुए रौद्र रूप दिखाते हुए एसपी को चेतावनी देकर अप्रत्यक्ष रूप से सरकार पर हमला बोला था। राजनीतिक जानकारों का कहना है कि उपरोक्त मामले केबाद अब इस बार मंत्रिमंडल विस्तार में उनके अनुज को जगह नहीं देते हुए उमा भारती के भतीजे को मंत्री बनाकर उनकी जगह बताने की कोशिश की गई है।
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने बुधवार को नई दिल्ली में केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री श्री जेपी नड्डा से भेंट की। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री श्री नड्डा से मध्यप्रदेश में पीपीपी - 03/12/2025
मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी मध्यप्रदेश श्री संजीव कुमार झा ने बताया कि प्रदेश में गणना पत्रकों के डिजिटाइजेशन का कार्य तेज गति से जारी है।अभी तक मध्यप्रदेश में लगभग 5करोड़ 57लाख गणना पत्रकों का ड - 03/12/2025
भोपाल गैस त्रासदी की 41वीं बरसी पर भोपाल में बुधवार को गैस राहत मंत्री डॉ. कुंवर विजय शाह की उपस्थिति में आयोजित सर्वधर्म प्रार्थना सभा में दिवंगत गैस पीड़ितों को श्रद्धांजलि दी गई। विभिन्न धर - 03/12/2025
Leave a Reply